देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 61,267 नए मामले सामने आए, 884 लोगों की मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय

asiakhabar.com | October 6, 2020 | 4:42 pm IST
View Details

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले मंगलवार को 65 हजार से कम रहे
जबकि संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या 56 लाख से अधिक हो गई। इससे मरीजों के ठीक होने की दर
बढ़कर 84.70 फीसदी हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना वायरस
के 61,267 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 66,85,082 हो गई है। केंद्रीय
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 884 लोगों की
मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 1,03,569 हो गई। आकंड़ों के अनुसार देश में 56,62,490 लोग
स्वस्थ हो चुके हैं और फिलहाल 9,19,023 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कि कुल मामलों का 13.75 फीसदी
है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.55 फीसदी दर्ज की गई है। भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20
लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितम्बर को 40 लाख, 16 सितम्बर को 50 लाख और 28 सितम्बर को
60 लाख के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के अनुसार पांच
अक्टूबर तक 8,10,71,797 नमूनों की जांच की गई और इनमें से 10,89,403 नमूनों की जांच सोमवार को
की गई। पिछले 24 घंटे में 884 लोगों की मौत हुई है। इनमें से महाराष्ट्र में 263, कर्नाटक में 84, उत्तर प्रदेश
में 63, तमिलनाडु में 62, पश्चिम बंगाल में 61, पंजाब और आंध्र प्रदेश में 38-38, छत्तीसगढ़ में 36 और
दिल्ली में 32 लोगों की मौत हुई। देश में अब तक संक्रमण से 1,03,569 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से
महाराष्ट्र में 38,347 लोगों की मौत हुई है। वहीं तमिलनाडु में 9,846, कर्नाटक में 9,370, उत्तर प्रदेश में
6,092, आंध्र प्रदेश में 6,019, दिल्ली में 5,542, पश्चिम बंगाल में 5,255, पंजाब में 3,641 और गुजरात
में 3,509 लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस पर जोर दिया है कि संक्रमण से मरनेवाले 70 फीसदी
लोग दूसरी बीमारियों से भी ग्रस्त थे। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा है, ‘‘हमारे आंकड़ों का मिलान
आईसीएमआर से किया जा रहा है। राज्यवार आंकड़े मिलान और पुष्टि का विषय हैं।’’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *