देश भर में बीते दिन बढ़े 503 कोरोना के सक्रिय मामले

asiakhabar.com | June 1, 2022 | 4:54 pm IST
View Details

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के नए मामलों की
तुलना में इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या कम रही, जिससे 503 सक्रिय मामले बढ़कर 18386 हो गए।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 193 करोड़
57 लाख 20 हजार 807 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण
के 2745 नये मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या (विभिन्न अस्पतालों में
उपचार करवा रहे रोगियों) 18 हजार 386 हो गयी है। यह संक्रमित मामलों का 0.04 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण
दर 0.60 प्रतिशत हो गयी है।
मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 2236 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 26 लाख 17
हजार 810 कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.74 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में 4 लाख 55
हजार 314 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 85 करोड़ 8 लाख 96 हजार 606 कोविड परीक्षण किए हैं।
वहीं देश में इस जानलेवा विषाणु के कारण छह लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 524636 हो गया।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 344 बढ़कर 3475 हो गई है। वहीं, 366 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद
इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 7735751 तक पहुंच गया है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,47,860 हो
गया है। केरल में कोरोना वायरस के 210 सक्रिय मामले बढ़कर 5,708 हो गये हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों
की संख्या 514 बढ़कर 6481606 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या दो बढ़कर 69,742 हो गई है। दिल्ली में
सक्रिय मामले 117 बढ़कर 1603 हो गए हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को 255 और लोगों ने मात दी,
जिसके बाद कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1879083 हो गई है। अभी तक इस महामारी से
26210 लोगों की मौत हो चुकी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *