देशज फाउंडेशन ट्रस्ट ने पद्मश्री डॉ श्याम सिंह शशि को याद किया

asiakhabar.com | April 1, 2025 | 4:08 pm IST

ग्रेटर नोएडा: प्रख्यात साहित्यकार और समाजशास्त्री पद्मश्री डॉ श्याम सिंह शशि की स्मृति में देशज फाउंडेशन ट्रस्ट, कानपुर द्वारा ग्रेटर नोएडा के आनंद किमाया रिसोर्ट में एक स्मृति संगोष्ठी का आयोजन किया गया।इसकी अध्यक्षता उत्तर प्रदेश शासन के पूर्व सचिव श्री जी सी आदर्श, आईएएस ने की। मुख्य अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग परिषद के मानद निदेशक एवं सुप्रसिद्ध नागरी हिंदी सेवी श्री नारायण कुमार उपस्थित थे। संचालन प्रख्यात समालोचक और नागरी लिपि परिषद, नई दिल्ली के महामंत्री डॉ हरिसिंह पाल ने किया। सर्वप्रथम समारोह के अध्यक्ष, मुख्य अतिथि,संचालक और संयोजक ने संयुक्त रूप से पद्मश्री डॉ श्याम सिंह शशि के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात् सभी उपस्थित अतिथियों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। प्रारंभ में देशज फाउंडेशन ट्रस्ट के समन्वयक श्री राजीव कुमार पाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और ट्रस्ट के उद्देश्यों और लक्ष्यों तथा उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर मारवाह स्टूडियो, नोएडा द्वारा रामलाल आनंद कालेज, दिल्ली विश्वविद्यालय में डॉ शशि के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर तैयार डाक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन किया गया।
संगोष्ठी के केंद्रीय विषय ‘ रोमा(जिप्सी) लोगों पर डॉ श्याम सिंह शशि के समाजशास्त्रीय अध्ययन का महत्व ‘ विषय पर डॉ शशि के शिष्य एवं अंतर्राष्ट्रीय सहयोग परिषद के रोमा अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ ज़मीर अहमद ने अपने शोधपरक व्याख्यान के माध्यम से विषय को व्याख्यायित किया। डॉ शशि के ज्येष्ठ पुत्र एवं आकाशवाणी के पूर्व सह निदेशक डॉ आलोक कुमार सिंह ने डॉ शशि के रोमा अध्ययन की विद्वता पूर्ण व्याख्या की। प्रसिद्ध संपादक एवं हिंदी सेवी श्री उमाशंकर मिश्र, साहित्य अकादमी, दिल्ली के सहायक संपादक श्री अजय कुमार शर्मा, झारखंड के पूर्व राज्यमंत्री श्री शिवआधार राम, कर्नल श्री विनोद सचान, गाजियाबाद के नाट्य कलाकार श्री आर सी पाल, कम्यूनिटी एम्पावरमेंट फेडरेशन गुरुग्राम के श्री बी एस बघेल ने डॉ शशि के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला और उनके साथ बिताए क्षणों को आत्मीयता के साथ साझा किया। मुख्य अतिथि श्री नारायण कुमार ने अपने विद्वता पूर्ण वक्तव्य में भारतवंशी रोमाओं को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने में डॉ श्याम सिंह शशि के योगदान को रेखांकित किया।
संचालक एवं न्यूयॉर्क, अमेरिका से प्रकाशित वैश्विक हिंदी पत्रिका सौरभ के संपादक डॉ हरिसिंह पाल ने डॉ शशि द्वारा उन्हें दिए गए मार्गदर्शन का स्मरण किया। उन्होंने बताया कि डॉ शशि की प्रेरणा और मार्गदर्शन से वह संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर भारत सरकार की राजपत्रित सेवा- भारतीय प्रसारण सेवा आकाशवाणी में आ सके। डॉ पाल ने बताया कि डॉ शशि जी के निर्देश पर ही उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पुष्पा पाल ने अहिल्या बाई होलकर पुस्तक लिखी जो डॉ शशि के कार्यकाल में प्रकाशन विभाग, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार से प्रकाशित हुई। अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में पूर्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्री जे सी आदर्श ने डॉ शशि के लेखन को याद किया कि एक उच्च सरकारी अधिकारी द्वारा 500 से अधिक पुस्तकों का सृजन सभी को अंचभित करता है। आनंद किमाया रिसोर्ट के संचालक श्री हुक्म सिंह, पूर्व एसडीएम, दिल्ली सरकार ने डॉ शशि जी जैसे महान व्यक्तित्व की स्मृति का आयोजन उनके प्रतिष्ठान में करने पर देशज फाउंडेशन ट्रस्ट और पधारे समस्त अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। ट्रस्ट की प्रबंध ट्रस्टी श्रीमती ऊषा पाल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। संगोष्ठी में देशज फाउंडेशन ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री जी. प्रसाद,कतर के पूर्व पेट्रो अभियंता श्री गजराज सिंह बघेल, गुरुग्राम के सामाजिक कार्यकर्ता सर्व श्री मोहर सिंह पाल, भगवान सिंह,चरण सिंह, वीरेन्द्र सिंह,आर के पाल, डालचंद, बलराज सिंह आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *