
नई दिल्ली।रोहिन्टन बारिया ट्रॉफी (अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट, पुरुष, टूर्नामेंट) 2024-25 का आयोजन दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा 24 मार्च 2025 से 2 अप्रैल 2025 तक किया जा रहा है। टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मैच शुक्रवार, 28 मार्च को खेले गए। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट (पुरुष) टूर्नामेंट 2024 2025 के आयोजन सचिव डॉ. अनिल कुमार कलकल ने बताया कि इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच 31 मार्च 2025 को खेले जाएंगे।
क्वार्टर फाइनल के परिणाम बारे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पहला मैच कोटा विश्वविद्यालय बनाम एमडीयू रोहतक में हुआ। कोटा विश्वविद्यालय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 323/7 रन बनाए। सचिन यादव ने 115 गेंदों में 128 रन और तन्मय तिवारी ने 97 गेंदों में नाबाद 104 रन बनाए। इशांत भारद्वाज ने 10 ओवर में 52 रन देकर 2 विकेट लिए। एमडीयू रोहतक 32 ओवर में 140 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। आशीष सिवाच ने 45 गेंदों में 38 रन बनाए। शोभित मिश्रा ने 5 ओवर में 23 रन और 3 विकेट लिए तथा सचिन यादव ने 3 ओवर में 15 रन और 3 विकेट लिए।
दूसरा मैच दिल्ली विश्वविद्यालय बनाम सावित्री बाई फुले पुणे विश्वविद्यालय, पुणे के बीच खेला गया। सावित्री बाई पुणे विश्वविद्यालय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवर में ऑल आउट होकर 164 रन बनाए। दीपक डांगी ने 68 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाए तथा हर्शल हाडके ने 46 गेंदों में 39 रन बनाए। जसमीत नैन ने 10 ओवर फेंके जिनमें 3 मेडन, 23 रन और 2 विकेट लिए। यशजीत ने 2 मेडन, 24 रन और 1 विकेट के साथ 10 ओवर फेंके। अजय यादव ने 5 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए। दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। अंश कश्यप 45 रन बनाकर नाबाद रहे और अर्जुन राप्रिया 30 रन बनाकर नाबाद रहे।
तीसरा मैच सीसीएस विश्वविद्यालय, मेरठ बनाम एसआरएम विश्वविद्यालय, चेन्नई हुआ। सीसीएसयू मेरठ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवर में 246/9 रन बनाए। हर्ष भाटी ने 85 गेंदों में 67 रन बनाए। दिवांश राजपूत ने 38 गेंदों में 37 रन बनाए। ओम नितिन ने 7 ओवर में 43 रन और 4 विकेट लिए। वाईवासु ने 9 ओवर में 50 रन और 2 विकेट लिए। एसआरएम विश्वविद्यालय, चेन्नई ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। संतोष कुमार ने 74 गेंदों में 93 रन बनाए। अमित स्थविक ने 37 गेंदों में 56 रन बनाए। ओम नितिन के ने 63 गेंदों में 51 रन बनाए। प्रदीप कुमार ने 6 ओवर, 36 रन और 1 विकेट फेंके। दिवांश राजपूत ने 4.5 ओवर फेंके जिनमें, 21 रन और 1 विकेट लिया।
चौथा मैच मद्रास विश्वविद्यालय बनाम एलपीयू जालंधर हुआ। मद्रास विश्वविद्यालय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवर में 221/8 रन बनाए। वसीम अहमद ने 116 गेंदों में 95 रन बनाए। अजय चेतन ने 71 गेंदों में रन बनाए। अभिषेक तोमर ने 9 ओवर, 40 रन और 3 विकेट फेंके। सक्षम ने 7 ओवरफेंके, 3 रन और 2 विकेट लिए। एलपीयू जालंधर 40 ओवर में 185 रन पर ऑल आउट हो गई। दीपिन चितकारा ने 40 गेंदों में 55 रन बनाए। अभिषेक यादव ने 41 गेंदों में 38 रन बनाए। भारत ने 9 ओवर, 30 रन और 3 विकेट लिए। वीपी धीरेन ने 7.4 ओवर, 31 रन और 2 विकेट लिए। मद्रास विश्वविद्यालय ने 36 रन से जीत दर्ज की।
डॉ कलकल ने बताया कि ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच 31 मार्च 2025 को खेले जाएंगे। पहला मैच कोटा विश्वविद्यालय बनाम एसआरएम विश्वविद्यालय और दूसरा मैच दिल्ली विश्वविद्यालय बनाम मद्रास विश्वविद्यालय होगा।