नई दिल्ली। दिल्ली में प्रदूषण और स्मॉग के चलते ट्रकों की एंट्री के अलावा निर्माण कार्यों पर लगा प्रतिबंध हटा लिया गया है। खबरों के अनुसार पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्रधिकरण ने गुरुवार को निर्देश जारी करते हुए ट्रकों के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध के अलावा राजधानी में होने वाले निर्माण कार्यों और पार्किंग पर लगाए जा रहे चार गुना शुल्क को भी वापिस ले लिया है।
बता दें कि प्रदूषण के चलते दिल्ली में 9 नवंबर की रात से ही ट्रकों की एंट्री बंद कर दी गई थी। यह प्रतिबंध दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल द्वारा ली गई उस बैठक में लगाया गया था जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा पर्यावरण प्रदूषण रोकथाम एवं नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसीए) सदस्य सुनीता नारायण एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे। बता दें कि दिल्ली में हर रोज करीब 35 हजार ट्रक प्रवेश करते हैं।