दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों (ACE (M) 9) का लचर स्वभाव बना मुश्किलों का सबब, कुछ लोग कर रहे मनमानी: रणबीर सिंह सोलंकी

asiakhabar.com | August 3, 2024 | 5:22 pm IST

नई दिल्ली (पालम): पालम विधानसभा के D1/24, पालम एक्सटेंशन, रामफल चौक के पास कुछ लोगो द्वारा सौ मीटर पानी की पाइप लाइन एवम सीवर के लिए अवैध रूप से गड्ढा खुदवाया जा रहा है जिसके बारे में पूछने पर तथाकथित लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि इसकी स्वीकृति दिल्ली जल बोर्ड विभाग (ACE (M) 9) से ली गई है। इस असंवैधानिक कार्य से जहां आम जनता परेशानियां झेल रही है वहीं डीजेबी ACE (M) 9 के अधिकारियों के नाक के नीचे नियम/कानूनों का उल्लंघन हो रहा है।
डीजेबी ACE (M)-9 के अधिकारियो के लचर स्वभाव के कारण D-1/24 पालम एक्सटेंशन, रामफल चौक के पास समाज के कुछ दबंगों द्वारा सरकारी नियम कानून को ताक पर रख कर स्वयं असंवैधानिक रूप से पानी पाइप लाइन डाल कनेक्शन करने एवम सीवर जोड़ने के नाम पर सौ मीटर लंबा गड्ढा खोद दिया गया है जिससे आवाजाही अवरुद्ध हो रही है साथ ही सीवर का पानी, पीने के पानी में मिल जाने से पीने का पानी प्रदूषित हुआ साथ ही आगे और पीछे की गलियों में पानी आना बंद हो गया है जिससे क्षेत्र के निवासी पीने के पानी के लिए तरस रहे है साथ ही खोदे गए गड्ढों में पानी जमा रहने से मच्छरों का आतंक फेल गया है जिससे डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया आदि जैसी महामारी फैलने की आशंका बनी हुई है लेकिन कई शिकायतो के बावजूद डीजेबी ACE (M) 9 के किसी भी अधिकारी के कानो में जूं तक नहीं रेंग रही है।
रणबीर सिंह सोलंकी (समाज सेवी), अध्यक्ष-महासंघ दक्षिण पश्चिम जिला कल्याण मंच ने बताया कि जल बोर्ड के कर्मचारियों की लापरवाही एवम मामलों की अनदेखी से कुछ अवांछनीय तत्व सक्रिय होकर ऐसे गैरकानूनी कार्यों को अंजाम दे रहे हैं।
सोलंकी ने जलबोर्ड के उपाध्यक्ष श्री सोमनाथ भारती एवम मुख्य कार्यकारी अधिकारी से निवेदन किया है कि ऐसे मामलों की विधिवत जांच कराकर दोषियों एवम विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करें एवम लोगों की परेशानी को तत्काल दूर करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *