नई दिल्ली। आदर्श नगर में बीती रात घर मे आग लगने से दो बच्चों की मौत हो गई । पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। वहीं स्थानीय पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार उत्तर पश्चिम दिल्ली के आदर्श नगर इलाके शुक्रवार देर रात को जहाज वाली गली में स्थित चार मंजिला मकान में आग लग गई। घटना के वक्त घर के मुखिया एवं उसकी पत्नी किसी शादी समारोह में गए हुए थे। घर पर दस साल का सार्थक उसकी नौ साल की बहन अक्षरा अपनी दादी कौशल्यादेवी के साथ मौजूद थे।
आग लगने पर बुजुर्ग महिला तो घर से निकलने में कामयाब हो गईं लेकिन दोनों बच्चे मकान की दूसरी मंजिल पर फंसे रहे। मौके पहुंचे दमकल की गाड़ियों ने जब आग पर काबू पाया तब जाकर बचाव कार्य चलाया जा सका।
दमकलकर्मियों ने दोनों बच्चों को निकाला और उन्हें बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि एसी के कम्प्रेशर फटने से आग लगी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।