दादरी। दादरी कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो
लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर कैंटर चालक को झपकी आने पर हुआ। कैंटर
चालक को नींद आ गई और कैंटर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया, जिसमें कैंटर चालक की मौत हो गई।
दूसरा हादसा जीटी रोड पर आरजी गार्डन के पास सड़क पार कर रहे युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से
मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए
भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि कन्नौज के भोजपुर गांव निवासी 30 वर्षीय रोहित कानपुर से कैंटर लेकर आ रहे थे। शनिवार
सुबह करीब छह बजे जैसे ही कैंटर चालक दादरी कोतवाली क्षेत्र में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर दादरी कोतवाली
सीमा में पहुंचा, तभी उसे नींद आ गई और कैंटर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में रोहित कैंटर
में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक के शरीर को कैंटर
की खिड़की काटकर बाहर निकाला और दादरी के सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित
कर दिया। दूसरा हादसा दादरी जीटी रोड पर आरजी गार्डन के पास हुआ, जिसमें 33 वर्षीय युवक सड़क पार करते
समय अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हो गया। घायल को पुलिस ने दादरी सामुदायिक केंद्र में भर्ती
कराया, जहां डाक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी नीरज मलिक का कहना है कि युवक के
शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। चालक के परिजन को सूचित कर दिया है। दोनों शवों को
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।