नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से एक और छात्र लापता हो गया है। कैंपस में लापता छात्र का पोस्टर चस्पा करने के साथ ही सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर की गई है। लोगों से स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज के छात्र मुकुल जैन के संबंध में कोई जानकारी मिलने पर उसे जेएनयू के सुरक्षा अधिकारी से साझा करने की अपील की गई है।
लाइफ साइंस का शोधार्थी मुकुल स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज की लैब संख्या 408 से लापता बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार वह गाजियाबाद का रहने वाला है। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे अपहरण की घटना मानने से इन्कार कर रही है।
मुकुल सोमवार को लैब में अपना मोबाइल व अन्य सामान छोड़कर निकला था। सूत्रों का कहना है कि उसका किसी के साथ कोई झगड़ा नहीं हुआ था। वह गाजियाबाद से रोज जेएनयू आता-जाता था। सोमवार को जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन ने उसके मोबाइल नंबर पर फोन किया, लेकिन बात नहीं हो सकी। इसके बाद उन्होंने उसे खोजना शुरू किया।
मंगलवार को वह जेएनयू पहुंचे तो विवि प्रशासन के सहयोग से जेएनयू के सभी गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। एक फुटेज में वह सोमवार को जेएनयू के पूर्वी गेट से 12.30 बजे निकलते दिख रहा है। परिजन ने वसंत कुंज थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि जेएनयू के एक और छात्र नजीब अहमद के बाद मुकुल दूसरा छात्र है जो कैंपस से लापता हो गया है।