जेईई मेंस का रिजल्ट जारी, चंडीगढ़ के सर्वेश मेहतानी बने टॉपर

asiakhabar.com | June 12, 2017 | 12:44 pm IST

नई दिल्ली, 12 जू। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस परीक्षा 2017 का परिणाम घोषित हो गया है। परीक्षा में पंचकूला के सर्वेश मेहतानी ने ऑल इंडिया रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सर्वेश ने कुल 366 अंकों में से 339 अंक प्राप्त किए हैं। उन्हें मैथमेटिक्स में 120, फिजिक्स में 104 और केमिस्ट्री में 115 अंक प्राप्त हुए हैं। जेईई मेन परीक्षा परिणाम की ऑल इंडिया रैकिंग में सर्वेश मेहतानी को 55वीं रैकिंग प्राप्त हुई थी। जेईई एडवांस परीक्षा की ऑल इंडिया रैकिंग में दूसरे स्थान पर पुणे के अक्षत चुग और तीसरे स्थान पर दिल्ली के अनन्य अग्रवाल जगह बनाने में सफल हुए हैं। देशभर की 23 आइआइटी की तकरीबन 11,000 सीटों में दाखिले के लिए 21 मई को जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन किया गया था। आइआइटी मद्रास द्वारा आयोजित एडवांस परीक्षा में जेईई मेंस परीक्षा में सफल हुए 1,70,000 से अधिक विद्यार्थियों ने शिरकत की थी। परीक्षा की ऑल इंडिया रैंकिग में हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी सूरज यादव पांचवा स्थान पाने में सफल हुए हैं। सूरज ने अपनी कोचिंग कोटा से की है। जबकि कोटा से ही कोचिंग कर रहे सौरभ यादव ने परीक्षा की ऑल इंडिया रैकिंग में छठा स्थान प्राप्त किया है। सातवें – आठवें स्थान पर क्रमशः आशीष वैगर और आशीष देशपांडे ने जगह बनाई है। जबकि रैकिंग में नौवां स्थान चंडीगढ़ के रचित बंसल को प्राप्त हुआ है। रचित आइआइटी बांबे से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करना चाहते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *