जुलाई से शुरू होगा दिल्ली सरकार का ‘दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल’

asiakhabar.com | April 13, 2023 | 11:24 am IST
View Details

नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार का दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल नए सत्र जुलाई से शुरू हो जाएगा। बुधवार को शिक्षा मंत्री आतिशी ने इसका दौरा कर नए सत्र में स्कूल शुरू होने की तैयारियों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान शिक्षा मंत्री ने स्कूल में विकसित की जा रही स्पोर्ट्स सुविधाओं से संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को अंतिम चरण में चल रहे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि अबतक देश में हमेशा पढ़ाई और खेल को अलग-अलग माना गया है। यही कारण है कि इतनी बड़ी जनसंख्या होने के बावजूद भी ओलंपिक में जब पदक तालिका देखी जाती है तो हम बहुत नीचे होते है। दिल्ली सरकार इस अवधारणा को बदलने का काम कर रही है। हम दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और इसके अंतर्गत दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल के द्वारा ये माहौल बनाने का प्रयास कर रहे है जहां खिलाड़ियों का खेल ही उनकी पढ़ाई होगी और देश का हर आदमी कह सकेगा कि खेल भी पढाई है।
स्पोर्ट्स स्कूल में बच्चों के लिए बनाया जा रहा है चार मंजिला शानदार हॉस्टल
केजरीवाल सरकार का दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल एक रेजिडेंशियल स्कूल है। जहां छात्र व छात्राओं के लिए अलग-अलग हॉस्टल है। स्कूल परिसर में ही मौजूद 4 मंजिला इस हॉस्टल में छात्रों के लिए किचेन मेस सहित अन्य सभी सुविधाएँ मौजूद है।
छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोचों से मिलेगा विश्वस्तरीय प्रशिक्षण
दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल में एनरोल्ड स्टूडेंट्स को विशेष कोचों के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग दी जाएगी। शैक्षणिक प्रदर्शन के साथ-साथ उनके खेल प्रशिक्षण और प्रदर्शन का लगातार मूल्यांकन किया जाएगा। स्कूल के छात्रों को वर्ल्ड-क्लास कोचिंग प्रदान करने के लिए स्कूल पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों और एक्सपर्ट ट्रेनर्स को चुनेगी। साथ ही यहां विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स कोचिंग और सुविधाओं के अलावा, स्कूल में स्पोर्ट्स साइंस सेंटर और एथलीट मॉनिटरिंग सिस्टम भी स्थापित किया जायेगा जो साइंटिफिक तरीकों से स्टूडेंट्स के खेल प्रदर्शन को बेहतर करने में मदद करेगा।
दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल की विशेषताएं
-250 लोगों की क्षमता वाला ऑडीटोरियम, स्पोर्ट्स साइंस लैब, आईटी सेंटर रूम, टेबल टेनिस कोर्ट, स्विमिंग पूल, मल्टीपल स्पोर्ट्स ट्रेनिंग ब्लाक (कुश्ती,मुक्केबाजी और निशानेबाजी के लिए), हॉस्टल मेस, मल्टीपर्पस रूम/ रीडिंग रूम, अकेडमिक ब्लाक, वेटलिफ्टिंग हॉल, वार्म-अप ट्रैक और मंजिला हॉस्टल (लड़के-लड़कियों के लिए अलग-अलग क्षमता 200) शामिल है।
क्या है दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल
यह को-एड विद्यालय पूरी तरह आवासीय होगा तथा छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग हॉस्टल सुविधा उपलब्ध होंगी। स्कूल 10 चुने गए ओलंपिक खेलों के लिए खेल प्रशिक्षण और सुविधाएं प्रदान करेगा: आर्चरी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, शूटिंग, वेटलिफ्टिंग, रेसलिंग, बॉक्सिंग, स्विमिंग, टेबल टेनिस और लॉन टेनिस। इस स्कूल का उद्देश्य एक विशेष और अनुकूलित स्पोर्ट्स इंटीग्रेटेड करिकुलम के माध्यम से उनके समग्र विकास को सुनिश्चित करते हुए स्पोर्ट्स चैंपियन तैयार करना होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *