जीटीबी अस्पताल ब्लड बैंक द्वारा मनाया गया “नेशनल ब्लड डोनर्स डे”

asiakhabar.com | October 3, 2023 | 5:19 pm IST

योगेश कौशिक
पूर्वी दिल्ली। दिलशाद गार्डन स्थित जीटीबी अस्पताल यूसीएमएस लाइब्रेरी हॉल में 30 सितंबर को ब्लड बैंक द्वारा मनाया गया “नेशनल ब्लड डोनर्स डे”। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जनरल हेल्थ सर्विसेज डायरेक्टर डॉ. अतुल गोयल, दिल्ली स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी प्रोजेक्ट डॉयरेक्टर डॉ. संजय गिहार, स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल डायरेक्टर डॉ. मौसमी स्वामी, जीटीबी मेडिकल डॉयरेक्टर डॉ. अस्मिता राठौर, यूसीएमएस प्रिंसिपल डॉ. वर्मा, पैथोलॉजी हेड डॉ. सोनल शर्मा रही। इस मौके पर मुख्य अतिथियों द्वारा दिल्ली की सभी मुख्य एनजीओ जोकि रक्तदान की मुहीम को रुकने नही देते और समय-समय पर रक्तदान शिविर लगा कर रक्त की कमी को पूरा करते हैं जिनमे लगभग 75 एनजीओ को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही डॉ. अतुल गोयल ने उनकी प्रसांश करते हुए समय-समय पर रक्त की कमी को पूरा करने के लिए उनका धन्यवाद भी किया। इस अवसर पर ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. रिचा गुप्ता ने सभी मुख्य अतिथियो का स्वागत किया तथा डॉ. अतुल गोयल के साथ मिलकर यूसीएमएम के रेड रिबन क्लब का उदघाटन भी किया। साथ ही कार्यक्रम सफलता के लिए ब्लड बैंक की पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। इस मौके पर कैंप को-ऑर्डिनेटर सुरेन्द्र वत्स ने बताया की इस कार्यक्रम की सफलता का सारा श्रेय डॉ. रिचा गुप्ता को जाता है। उनके अथक प्रयास से ही कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। और ब्लड बैंक की पूरी टीम का भी भरपूर सहयोग रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *