संयोग गुप्ता
गुरुग्राम। जिला बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर कुल 20 नामांकन दाखिल किए गए।
बृहस्पतिवार को मुख्य रूप से अध्यक्ष पद के लिए एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पर्वत सिंह ठाकरान, पूर्व सचिव
विनोद कटारिया एवं संयुक्त सचिव पद के लिए कपिल बधवा ने नामांकन दाखिल किया। इस तरह 16 से 19
मार्च के दौरान अध्यक्ष पद के लिए तीन, उपाध्यक्ष के लिए चार, सचिव के लिए तीन, संयुक्त सचिव के तीन,
खजांची के लिए एक एवं लाइब्रेरियन के लिए छह नामांकन दाखिल किए गए। 20 मार्च को नामांकन वापस लिए
जा सकेंगे। मतदान के लिए 17 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई है। इन अधिवक्ताओं ने किया नामांकन
अध्यक्ष पद के लिए सबसे पहले वरिष्ठ अधिवक्ता अभय सिंह दायमा ने नामांकन दाखिल किया। इनके अलावा
एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पर्वत सिंह ठाकरान एवं पूर्व सचिव विनोद कटारिया अध्यक्ष पद के लिए मैदान में हैं।
उपाध्यक्ष पद के लिए रीना झा, राहुल डागर, लोकेश वशिष्ठ एवं नीलम दहिया, सचिव पद के लिए राव नितेश
राज, राहुल भारद्वाज एवं संदीप सहरावत, संयुक्त सचिव पद के लिए खुशबू रानी, संदीप यादव एवं कपिल बधवा,
खजांची के लिए साजन जबकि लाइब्रेरियन के लिए चंदन कुमार, धर्मेंद्र यादव, जितेंद्र यादव, मनोज कुमार, सीमा
सिंह एवं विवेक आर्य ने नामांकन दाखिल किया है। शनिवार को होगी नामांकन पत्रों की छंटाई
शनिवार को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी। उसी दिन शाम में उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी। छंटनी
चुनाव कमेटी के सदस्य करेंगे। सदस्य के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता रतन सिंह राघव, रामानंद यादव, हरकेश शर्मा,
धर्मबीर कटारिया, बनवारीलाल, धर्मबीर चौधरी, नूतन यादव, वंदना अग्रवाल एवं मीना हुड्डा को जगह दी गई है।
एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष मीर सिंह यादव एवं सचिव कमलजीत कटारिया ने बताया कि कमेटी की सहायता
के लिए वे लोग हर समय उपलब्ध हैं। नामांकन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में बृहस्पतिवार को संपन्न हो गई।
उम्मीद है आगे भी सभी प्रक्रिया शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न होगी। मतदान ईवीएम से कराए जाएंगे ताकि
किसी भी स्तर पर गड़बड़ी की गुंजाइश न रहे। पुलिस की सुरक्षा भी मतदान के दिन उपलब्ध रहेगी।