लखनऊ। प्रदेश पुलिस ने लखनऊ से अगवा एक छात्र को नौ घंटे बाद ही अपराधियों की गिरफ्त से छुड़ा लिया है। इस दौरान हुई मुठभेड़ में शामिल एक बदमाश अजय राय भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। उसके पैर में गोली लगी है। हालांकि, उसका एक साथी सर्वेश यादव फरार होने में कामयाब हो गया है, जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही हैं।
लखनऊ में सोमवार को ला मार्टिनियर कालेज के छात्र अर्णव अग्रवाल के अगवा होने की सूचना से सनसनी फैल गई। इस मामले को लखनऊ पुलिस ने बेहद गंभीरता से लिया। आईजी सुजीत कुमार पाण्डेय ने भी मोर्चा संभाला और सीतापुर जाकर अगवा छात्र को उसकी कार के चालक के साथ पकड़ा।
छात्र को चालक ने अगवा करने के बाद अपने साथियों के साथ गन्ने के खेत में छिपाकर रखा था। पुलिस ने छात्र को सकुशल उसके परिवार के लोगों को सौंपने के बस चालक को अपनी हिरासत में रखा। इसके बाद जब चालक ने सख्ती से पूछताछ की तो, उसने इस अपहरण में शामिल मुख्य आरोपी अजय राय के बारे में अहम जानकारी दी।
इस जानकारी के बाद पुलिस ने आज तड़के हजरतगंज क्षेत्र में भैंसा कुंड के पास मुठभेड़ के बाद अजय राय को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की लामाटीनियर के अर्णव को अगवा करने वाले दो वांछित बदमाशों से मुठभेड़ में एक अजय राय गोली लगने के बाद घायल हो गया। उसका साथी किसी तरह पुलिस के शिकंजे से भाग निकला। अजय राय बिहार के समस्तीपुर का निवासी है। उसका साथी सर्वेश यादव फरार हो गया है।
लखनऊ के नामी स्कूलों की लिस्ट में शुमार लामार्टिनियर स्कूल में 11वीं में पढ़ने वाले छात्र अर्णव अग्रवाल सोमवार को अपने ड्राइवर संतोष के साथ स्कूल जाने के लिए निकला। मगर, दोनों स्कूल नहीं पहुंचे।
तमंचा और बाइक बरामद
लखनऊ में भैंसाकुंड घाट के पास मुठभेड़ में एक बदमाश अजय राय घायल हो गया। पुलिस ने उसके पास से तमंचा और बाइक बरामद की है। घायल बदमाश लामार्टिनियर के छात्र अर्णव के अपहरण का आरोपी बताया जा रहा है। अजय राय के पैर में गोली लगी है। पुलिस उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लेकर गई है।