सुमित चौधरी
सोनीपत। जिले की थाना शहर सोनीपत पुलिस ने दो युवको को चोरी की
बाईक सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी नरेश उर्फ नेसा पुत्र राजसिंह व अंकित पुत्र सतबीर
निवासी जुंआ जिला सोनीपत के रहने वाले है।
गोहाना रोड पुलिस को अपने विश्वस्त सूत्रो से पता चला की दो युवक चोरी की मोटर साईकिल सीडी
डिलैक्स सहित इधर से आने वाले है। सूचना मिलने पर ट्रैप लगा दिया गया। कुछ समय उपरान्त उक्त
मोटर साईकिल पर दो युवको को आता देख रूकने का ईशारा किया। जिनके रूकने पर बाईक के
कागजात दिखाने को कहा तो वे दस्तावेज प्रस्तुत नही कर सके। जिनको काबू करके नाम व पता पूछने
पर अपनी पहचान नरेश उर्फ नेसा पुत्र राजसिंह व अंकित पुत्र सतबीर निवासी जुंआ के रूप में दी।
गिरफ्तार आरोपियो के विरूद्ध थाना शहर सोनीपत मे अभियोग दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपियो से
प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकार करते हुये बताया कि इस मोटर साईकिल
को वर्ष 2016 मे गीता कालोनी पानीपत से चोरी करने की घटना को अन्जाम दिया था।
दूसरी घटना मे जिले की थाना सिविल लाईन सोनीपत पुलिस ने एक युवक को चोरी की बाईक सहित
गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी आशीष पुत्र राकेश निवासी कुराड जिला सोनीपत का रहने वाला है।
सैक्टर-14 पुलिस को अपने विश्वस्त सूत्रो से पता चला की एक युवक चोरी की स्पलैन्डर मोटर साईकिल
सहित इधर से आने वाला है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अविलम्ब कार्यवाही करते हुये ट्रैप लगा
दी। कुछ समय उपरान्त उक्त मोटर साईकिल पर एक युवक को आता देख रूकने का ईशारा किया।
बाईक के दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर युवक को काबू करके नाम व पता पूछने पर अपनी पहचान
आशीष पुत्र राकेश निवासी कुराड के रूप में दी। गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन
सोनीपत मे अभियोग दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये
अपराध की स्वीकार करते हुये बताया कि इस मोटर साईकिल को लगभग 5/6 दिन पहले जीवीएम
कालेज सोनीपत के नजदीक से चोरी करने की घटना को अन्जाम दिया था। गिरफ्तार सभी आरोपी को
न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।
तीसरी घटना मे जिले की थाना सिविल लाईन सोनीपत पुलिस ने एक युवक को चोरी की बाईक सहित
गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सचिन पुत्र सतपाल निवासी कामी जिला सोनीपत का रहने वाला
है।सैक्टर-14 पुलिस को अपने विश्वस्त सूत्रो से पता चला की एक युवक चोरी की हीरो सीडी डिलैक्स
मोटर साईकिल सहित इधर से आने वाला है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ट्रैप लगा दिया गया।
कुछ समय उपरान्त उक्त मोटर साईकिल पर एक युवक को आता देख रूकने का ईशारा किया। दस्तावेज
प्रस्तुत नही पाने के कारण युवक को काबू करके नाम व पता पूछने पर अपनी पहचान सचिन पुत्र
सतपाल निवासी कामी के रूप में दी। गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन सोनीपत मे
अभियोग दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की
स्वीकार करते हुये बताया कि इस मोटर साईकिल को लगभग 2/3 दिन पहले आदर्श नगर सोनीपत से
चोरी करने की घटना को अन्जाम दिया था। गिरफ्तार सभी आरोपीयों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय
के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।