चालकों की लापरवाही पर नहीं लग रहा लगाम, सड़क दुर्घटना में गई तीन लोगों की जान

asiakhabar.com | March 11, 2023 | 11:22 am IST
View Details

गुरूग्राम। साइबर सिटी और आसपास चालकों की लापरवाही पर लगाम नहीं लग रहा है। लापरवाही लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ रही है। इस साल 40 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकतर मौत तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आने से हो रही है। इसके बाद भी चालक नियंत्रण में वाहन चलाने को तैयार नहीं।
बाइक सवार युवकों को कैंटर ने कुचला
दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर इफको चौक के नजदीक तेज रफ्तार कैंटर ने बृहस्पतिवार को पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दोनों युवक नीचे गिर गए। उनके ऊपर से कैंटर निकल गया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पहचान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में गांव मडय्या के रहने वाले 30 वर्षीय फईम और गांव मऊ नागर के रहने वाले 45 वर्षीय सलीम के रूप में की गई।
नशे में था आरोपित चालक
दोनों फरीदाबाद के बड़खल में रहकर कार पेंटिंग का काम करते थे। गुरुग्राम में कहीं कार पेंट करने के लिए ही दोनों पहुंचे थे। शंकर चौक से इफको चाैक की तरफ आने के दौरान दुर्घटना हुई। दुघर्टना के कुछ ही देर बाद आरोपित चालक को डीएलएफ फेज-दो थाना पुलिस ने दबोच लिया। कैंटर भी जब्त कर लिया गया। आरोपित चालक की पहचान मूल रूप से बिहार के दरभंगा जिले के गांव बिरौना के रहने वाले संदीप के रूप में की गई। वह शराब के नशे में था।
पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंपा शव
फईम के छोटे भाई नईम अली की शिकायत पर डीएलएफ फेज-दो थाना पुलिस ने उसके विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। उसे शुक्रवार दोपहर अदालत में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह ने बताया कि जैसे ही दुर्घटना की सूचना मिली वैसे ही टीम सक्रिय हुई और कुछ ही दूरी पर आरोपित को पकड़ लिया गया। शव पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिए गए।
कार चालक की लापरवाही से महिला की मौत
गांव माकड़ौला के नजदीक नजफगढ़ रोड पर आठ मार्च की शाम तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने एक महिला को टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हाे गईं। आसपास के लोगों ने उन्हें एसजीटी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया। पहचान गांव माकड़ौला की रहने वाली अंजु के रूप में की गई। दुर्घटना के बाद आरोपित चालक कार सहित फरार हाे गया। शिकायत के आधार पर राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *