गाजियाबाद। लोनी की बलराम नगर कालोनी में जैन मंदिर के पास दिनदहाड़े कारोबारी के घर में घुस कर सवा 21 लाख रुपये व गहने लूटने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने वारदात का पर्दाफाश किया है। बंदी अभियुक्तों में घरेलू नौकर व उसका भाई शामिल हैं। एक अन्य फरार है। बरामद नगदी व अन्य माल बरामद कर लिया गया है।
एसपी ग्रामीण अरविन्द कुमार मौर्य ने बताया कि वारदात के मौके की तफ्तीश करने पर घरेलू नौकर नीरज पर शक गया था। मौके पर एक बदमाश को भी लोगों ने पकड़ा था। पूछताछ में बदमाश घरेलू नौकर नीरज का भाई निकला। पुलिस ने लूटा गया माल व नगदी बरामद कर ली है। नगदी को लेकर बयानों में विरोधाभास है। भाग गए एक अन्य बदमाश को पकड़ने की लिए टीम लगाई गई है।
बता दें कि बलराम नगर कालोनी में कारोबारी अनिल जैन के घर में घुस कर दो बदमाशों ने उनकी पत्नी व बेटी को बंधक बना घर में रखे 21 लाख 25 हजार की नगदी व महिला के पहने हुए जेवर लूट लिए। विरोध करने पर महिला को ब्लेड मार कर घायल कर दिया। लोनी के मेन बाजार में कारोबारी अनिल जैन की जनरल गारमेंट्स के नाम से दुकान है और बलराम नगर के मकान संख्या बी-48 में परिवार समेत रहते है। आज बृहस्पतिवार दोपहर घर के बाहर नौकर नीरज सफाई कर रहा था। घर में अनिल जैन की पत्नी शालू जैन व बेटी थी। उसी दौरान दो बदमाश आए और नौकर नीरज को पकड़ कर घर में ले आए और महिला से पूछा कि जो रुपये घर में आए थे वो कहां रखे हैं। महिला ने अनभिज्ञता जताई तो बदमाशों ने गले का लाकेट तोड़ लिया। महिला को ब्लेड मार कर घायल कर दिया था। एसएचओ शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बदमाशों ने अलमारी का ताला नहीं खुलने पर उसका दरवाजा तोड़ दिया था और अलमारी में रखे सवा 21 लाख रुपये लूट लिए थे।इस मामले में नौकर व उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। अनिल जैन का कहना है कि तीन महिने पहले ही नौकर रखा था। नौकर नीरज झांसी में महुआ क्षेत्र का रहने वाला है।