नई दिल्ली। ग्लोबल Mr, Miss एंड mrs एशिया इंटरनेशनल इंडिया 2023 का आयोजन ग्लोबल इंडिया एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन द्वारा 4 दिवसीय इस कार्यक्रम का ग्रांड फिनाले शनिवार को रोहिणी स्थित होटल क्राउन प्लाजा में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बॉलीवुड अभिनेत्री एवम मॉडल मलाइका अरोड़ा, सुपर मॉडल और अभिनेत्री अदिति गोवित्रिकर दे दना दन फेम रहीं। इस कार्यक्रम में श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफ़ेशनल एंड वोकेशनल स्टडीज ने एजुकेशन पार्टनर के रूप में अपनी भूमिका अदा की। संस्था के चेयरमैन श्री ललित गोयल ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से भावी फैशन डिजाइनर विद्यार्थीओं को बड़े एवम नामी फैशन डिजाइनर्स के साथ काम करने का मौका मिलता है और किस तरह नए डिजाइंस को बनाया जाए उससे प्रेरणा मिलती है। संस्थान की निदेशक श्रीमती रुचि ढींगरा एवम मोनिका गौर ने बताया की इस तरह के कार्यक्रमों में संस्थान समय समय पर अपनी भागीदारी फैशन डिजाइनर पार्टनर, ड्रेसिंग पार्टनर, कॉस्ट्यूम पार्टनर, एजुकेशन पार्टनर के रूप में काफी बड़े बड़े फैशन शो में देता रहा है और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए आगे भी प्रयासरत रहेगा। कार्यक्रम में जूरी मेंबर्स अंकित नागपाल पीजेंट कोच, मनीषा सिंह लाइफस्टाइल फिटनेस एक्सपर्ट MTV ROADIES 2019, मॉडल मेंटोर एंड पर्सनेलिटी ग्रूमर जतिन खिरबत, मुस्कान नारंग सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर, डॉ.वरुण कत्याल सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट एंड वेलनेस एक्सपर्ट, दीपिका महाजन, रोहित चौधरी मॉडल एंड बॉलीवुड एक्टर बरेली की बर्फी फेम, लोकेश शर्मा इंटरनेशनल शो डायरेक्टर एंड फैशन कोरियोग्राफर, डॉ. रीटा गंगवानी इंटरनेशनल पेजेंट कोच, मनीष नागर मॉडल एंड एक्टर, इंदु टिकू कोहली वेलनेस कोच रहे। कार्यक्रम में जेनिफर जामिन मॉडल एंड एक्टर, प्रियंका शर्मा mrs इंडिया रनर अप, डिजाइनर अशमीन मुंजाल,आदि ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।श्रीराम इंस्टीट्यूट के चेयरमैन ने शो निदेशक एली शर्मा एवम को निदेशक एंड बैक स्टेज मैनेजर किआरा शर्मा का शो के सफल आयोजन के लिए बधाई दी और शो में अपनी भागीदारी निभाने के लिए धन्यवाद किया। श्रीराम एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा संचालित भारत सरकार से मान्यता प्राप्त इस संस्थान में मुख्यत: स्किल डेवलपमेंट के प्रशिक्षण के लिए ट्रैनिंग जैसे नर्सरी टीचर ट्रेनिंग, प्राइमरी टीचर ट्रेनिंग, स्टेनोग्राफी, फैशन डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग, ब्यूटी कल्चर ट्रेनिंग, कंप्यूटर ट्रेनिंग आदि प्रदान की जाती है। जिसमे से मुख्यत: ट्रेनिंग महिलाओं को कराई जाती है ताकि नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल सके।