नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्रालय में बुधवार को जम्मू कश्मीर की स्थिति पर एक उच्च
स्तरीय बैठक हो रही है जिसमें केन्द्र शासित प्रदेश में हिंसा की घटनाओं में बढोतरी तथा उससे निपटने के उपायों
पर चर्चा की जायेगी।
केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला की अध्यक्षता में हो रही बैठक में केन्द्रीय पुलिस बलों के पुलिस महानिदेशक ,
जम्मू कश्मीर पुलिस के महानिदेशक , खूफिया ब्यूरो और अन्य संबंधित एजेन्सियों के साथ साथ मंत्रालय के
वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं।
करीब बारह बजे शुरू हुई इस बैठक का मुख्य एजेन्डा घाटी की स्थिति की व्यापक समीक्षा करने के साथ साथ
हाइब्रिड आतंकवादियों की सक्रियता और इसके कारण बढ रही हिंसक आतंकवादी घटनाओं पर लगाम लगाने के
उपायों पर चर्चा करना है। इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हाल ही में हुई बैठक में लिये गये
निर्णयों के क्रियान्वयन तथा इससे संबंधित प्रगति पर भी बातचीत की जायेगी।
कश्मीर में पिछले करीब दो महीने से आतंकवादी घटनाओं में सुरक्षा बलों के साथ साथ गैर स्थानीय शहरी लोगों को
विशेष रूप से निशाना बनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य गैर स्थानीय लोगों में भय का माहौल बनाना है जिससे कि
वे घाटी छोड़कर जाने के लिए मजबूर हो जायें। आतंकवादी ताकतें केन्द्र सरकार की घाटी में स्थिति सामान्य बनाने
के लिए चलायी जा रही योजनाओं के सकारात्मक परिणामों से बौखलायी हुई हैं और वे स्थिति को सामान्य होने से
रोकने के लिए हर संभव साजिश कर रही हैं।