गांव रोरी में सीएससी यूपी दिवस पर कार्यक्रम का किया आयोजन

asiakhabar.com | July 1, 2020 | 2:20 pm IST
View Details

मुकेश राणा

गाजियाबाद। सूचना और तकनीकी मंत्रालय की संस्था सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया
द्वारा सीएससी यूपी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ नायब तहसीलदार कोामल पंवार
ने किया। गांव पंचायत रोरी में स्थित कॉमन सर्विस सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के एजेंडा में भारत सरकार द्वारा
दिए जाने वाले लाभार्थी योजना, आयुष्मान भारत, गोल्डन कार्ड, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, किसान
मानधन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, बिजली बिल जमा कैम्प, जीवन प्रमाण पत्र,
डीजी पेय, नकदी निकासी, ऑनलाइन सीएससी शिक्षा में ग्रामीण बच्चों का पंजीकरण, श्रमिक पंजीकरण,
टेलीमेडिसिन इत्यादि सेवा में अधिकाधिक नागरिकों व लाभार्थियों तक पहुँचाने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए
तथा सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुये किया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार कोमल पंवार
द्वारा प्रमाण पत्र वितरण कर छात्रों का मनोबल बढ़ाया गया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी कड़ी लगन और मेहनत से
विद्या अध्ययन कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं सीएससी के जिला समन्वयक अभिषेक कुमार द्वारा
बताया गया कि आज सीएससी यूपी दिवस मनाया गया। जिसमें वीएलई के सभी सहयोगियों के साथ सीएससी के
सभी महत्वपूर्ण सेवाओं से संबंधित सारी जानकारी अथवा पंजीकरण सीएससी सेवा केंद्र के द्वारा दी जा रही है।
कार्यक्रम में ग्रामस्तरीय उघमी नरेंद्र पाल सिंह, अनुराधा चौधरी, वैभव गुप्ता, शैलेन्द्र राठी, हेमन्त कुमार,
आशुतोष शर्मा आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *