कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुमे की नवाज अता

asiakhabar.com | December 28, 2019 | 2:22 pm IST
View Details

सुधांशु माथुर

नोएडा। नागरिकता संशोधन कानून लेकर एनसीआर सहित पूरे भारत में धारा 144 लागू की
गई है। इसके बावजूद देश में कई जगहों पर प्रदर्शन हिंसक भी हुए है। इन प्रदर्शनों को देखते हुए राजधानी दिल्ली
से सटे नोएडा और गाजियाबाद में शासन-प्रशासन चैकस है। कोई अनहोनी न हो इसके चलते गाजियाबाद में
शुक्रवार को इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई। आज जुमे की नवाज के दौरान दोनों जिलों में शांति व्यवस्था बनी
रही। आज जुमे की नवाज के दौरान सेक्टर-8 स्थित जामा मस्जिद के आस-पास सुरक्षा के कड़े प्रबंध के बीच
शांतिपूर्वक जुमे की नवाज अता की गई।
डीएम बीएन सिंह और एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि सेक्टर- 8 में जगह-जगह पुलिस का बंदोबस्त के बीच
आज जुमे की नवाज अता की गई। शासन प्रशासन ने अपनी मौजूदगी दिखाते हुए यहां के लोगों को बड़ी सहूलियत
से नवाज अता कराई। उन्होंने बताया कि पुलिस की मुस्तैदी में हर उस असमाजिक तत्व पर निगरानी रखी गई जो
भीड़ में शामिल को होकर किसी भी गलत गतिविधि को अंजाम देने में सफल रहते हैं। इस दौरान लोगों का पूरा
सहयोग प्रशासन को मिला। अबतक किसी भी अप्रिय घटना का होना प्रकाश में नहीं आया है। जुमे की नवाज अता
के दौरान पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन जगह-जगह लोगों को जागरूक करता रहा। इस दौरान पुलिस ने
चेकिंग अभियान भी चलाया। जिससे जिले में शांति व्यवस्था बनी रही। डीएम ने कहा है कि जिले के लोग सौहार्द
तरीके से रहते हैं और उन्हें पूरा भरोसा है कि लोगों का उन्हें सहयोग मिलेगा। यदि कोई जिले के सौहार्द वातावरण
को बिगाड़ने का प्रयास करेगा उससे सख्ती से निपटा जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *