क्राइम ब्रांच ने दो साल से लापता लड़की को हरिद्वार से तलाशा

asiakhabar.com | August 11, 2020 | 12:40 pm IST
View Details

नई दिल्ली। क्राइम ब्रांच ने दो अलग-अलग मामलों में बेहतरीन काम किए हैं. पहले मामले
में जहां क्राइम ब्रांच की टीम ने दो लुटेरों को गिरफ्तार कर इनके पास से लूटा गया काफी सामान बरामद किया है.
वहीं दूसरे मामले में क्राइम ब्रांच ने मंडावली से 2 साल पहले लापता हुई लड़की को हरिद्वार से तलाश लिया है.
डीसीपी रामगोपाल नायक के मुताबिक क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर गगन भास्कर और राजीव कुमार की टीम लूटपाट
करने वाले बदमाशों को ध्यान में रखते हुए काम कर रही थी. उनकी टीम ने गुप्त सूचना पर दो बदमाशों को
गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान आशीष और तैयब के रूप में की गई है. जाफराबाद में दर्ज एक लूट के मामले में
तैयब की तलाश चल रही थी. इनके पास से एक चोरी की गई स्कूटी, 23 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप और एक
आईपैड बरामद किया गया है. गिरफ्तार किया गया आशीष पहले भी लूट के मामले में भजनपुरा में शामिल रहा है.
इनकी ओर से की गई बाकी वारदातों को लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक जून 2018 में मंडावली
इलाके से एक 18 साल की लड़की संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी. इस बाबत थाने में भी एफआईआर
दर्ज कराई गई थी. हाईकोर्ट ने कुछ समय पहले इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंप दी थी.
क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अमलेश्वर रॉय की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से इस लड़की को हरिद्वार से
बरामद कर लिया है. इस लड़की के पास 7 महीने की एक बच्ची भी थी. पुलिस की तरफ से उसे तलाशने पर 50
हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. लड़की को बच्ची सहित उसके परिवार को सौंप दिया गया है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *