कौशल विकास योजना के तहत अब तक 92 लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण : नड्डा

asiakhabar.com | July 15, 2020 | 5:19 pm IST
View Details

नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास
योजना के तहत अब तक 92 लाख से अधिक लोग प्रशिक्षित किए जा चुके हैं। नड्डा ने कहा कि ‘स्किल इंडिया
मिशन’ न सिर्फ भारत की जनसांख्यिकी को फायदे में बदल रहा है बल्कि कोरोना वायरस संकट से उबरने के बाद
के आत्मनिर्भर भारत के लिए भी यह बेहद अहम है। नड्डा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘विश्व युवा कौशल दिवस के
अवसर पर आज हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख कार्यक्रम स्किल इंडिया मिशन का पांचवां साल मना रहे हैं।
यह मिशन न सिर्फ भारत की जनसांख्यिकी को फायदे में बदल रहा है बल्कि कोरोना वायरस संकट से उबरने के
बाद के आत्मनिर्भर भारत के लिए भी यह बेहद अहम है। ’’उन्होंने कहा, ‘‘खुशी की बात है कि स्किल इंडिया
मिशन के तहत 37 विभिन्न क्षेत्रों में 92 लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है।’’ उन्होंने कहा

कि यह सुनिश्चित करने कि युवा रोजगार योग्य बने और वैश्विक स्तर पर भारत को उसका उचित स्थान मिले,
इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं।’’प्रधानमंत्री ने पांच वर्ष पहले आर्थिक विकास को
गति देने के लिए कुशल कार्यबल की आवश्यकता के मद्देनजर स्किल इंडिया मिशन की शुरुआत की थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *