संदीप चोपड़ा
नई दिल्ली। राज्यसभा में बुधवार को सरकार से कोरोना वायरस से निपटने के लिए पुख्ता
इंतजाम करने का आह्वान करते हुए विदेशों में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने तथा देश भर में प्रयोगशालाओं का
व्यापक जाल बिछाने मांग की गयी। सदन में शून्यकाल के दौरान तृणमूल कांग्रेस के मोहम्मद नदीमुल हक ने कहा
कि सरकार को विदेशों में फंसे भारतीयों को प्राथमिकता से निकालना चाहिए। दुनिया के कई देशों में भारत के लोग
फंसे हुए हैं। कांग्रेस के मोहम्मद अली खान ने ईरान और मलेशिया में फंसे लोगों को भारत लाने के लिए सरकार
का आभार व्यक्त किया। कांग्रेस के रिपुन बोरा ने कहा कि काेरोना वायरस से बचाव के उपाय शहरों में किये जा
रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी ध्यान देने की जरूरत है। कई क्षेत्रों में साबुन, मास्क और सेनेटाईजर की कमी हो गयी
है। कई जगहों पर ऊंचे दाम वसूले जा रहे हैं। सरकार को जमाखाेरों और मुनाफाखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
करनी चाहिए। आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने कहा कि सरकार को काेरोना वायरस के परीक्षण के लिए पूरे देश
में जांच केंद्र बनाने चाहिए। इसके लिए निजी क्षेत्र और राज्यों का सहयोग लिया जा सकता है।