नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों
की संख्या 10 लाख से अधिक हो जाने को लेकर शुक्रवार को कहा कि अगर कोविड-19 इसी तेजी से फैला तो 10
अगस्त तक संक्रमण के मामले 20 लाख के पार चले जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस महामारी को रोकने के
लिए सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिए। कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, ‘‘10,00,000 का आंकड़ा पार हो गया।
इसी तेजी से कोविड-19 फैला तो 10 अगस्त तक देश में 20,00,000 से ज्यादा संक्रमित होंगे। सरकार को
महामारी रोकने के लिए ठोस, नियोजित कदम उठाने चाहिए।’’ गौरतलब है कि देश में शुक्रवार को कोविड-19 के
रिकॉर्ड 34,956 मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले 10,03,832 पर पहुंच गए तथा 687 और
लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 25,602 हो गई।