रणहौला थाना इलाके में बंद कैब में एक ही घर के दो मासूम बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई। हादसे का शिकार दोनों बच्चे कैब चालक रणहौला स्थित दास गार्डन निवासी राजू का चार साल का बेटा और छह साल का भांजा है। दोनों बच्चे खुली कार में जाकर बैठ गए थे, उसी वक्त राजू ने अंजाने में कार रिमोट से लॉक कर दी। काफी देर कार में बंद रहने से दोनों बच्चों का दम घुट गया। घटना का पता चलने के बाद दोनों बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों बच्चों के शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक राजू ओला कैब चालक है। हादसे के दिन बृहस्पतिवार दोपहर करीब 1 बजे राजू रोजाना की तरह अपने घर पहुंचा। कार बाहर खड़ी कर वह पहली मंजिल स्थित अपने कमरे में चला गया। इस बीच उसका चार साल का बेटा सोनू और छह साल का भांजा राज खेलते हुए कार में जाकर बैठ गए और गेट बंद करके अंदर खेलने लगे। उधर, कुछ देर के बाद राजू को याद आया कि उसने तो कार लॉक की ही नहीं और इतना सोचने के साथ ही उसने अपने कमरे से ही रिमोट की चाबी दबाकर कार लॉक कर दी।उधर, काफी देर तक दोनों बच्चों के गायब रहने के बाद परिजन उन्हें तलाशने लगे। उनका कहीं पता नहीं चलने पर परिजनों ने शाम करीब सात बजे रणहौला थाने में दोनों बच्चों की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। इसके बाद राजू ने दोनों बच्चों की तलाश कैब से दूर तक करने की सोची। जिसके बाद जैसे ही राजू कार का लॉक खोलकर उसमें घुसा तो पाया कि दोनों बच्चे पिछली सीट पर अचेत पड़े हैं। आनन-फानन में परिजन दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने दोनों ही बच्चों के मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के ही शवों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस उपायुक्त पंकज कुमार सिंह के मुताबिक प्राथमिक जांच में बच्चों के दम घुटने से मौत होने की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस ने इस बाबत मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है।