नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देश में सर्वाधिक प्रभावित स्थानों में शामिल
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने
आवास पर योगासनों का अभ्यास किया और शहर के अन्य कई नेताओं ने छोटे समूहों में योगाभ्यास किया।
कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के कारण पिछले साल की तुलना में इस साल योग दिवस पर लोग बड़ी संख्या में
एकत्र होकर योगाभ्यास नहीं कर सके। पिछले साल इंडिया गेट समेत विभिन्न मुख्य स्थानों पर लोगों ने बड़ी
संख्या में एकत्र होकर योगाभ्यास किया था। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सुबह अपने आधिकारिक आवास पर योग
किया। उपराज्यपाल अनिल बैजल ने लोगों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट किया,
“अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आपको हार्दिक बधाई। कोविड-19 के दृष्टिगत घर में रहकर अपने परिजनों
के साथ योगाभ्यास करें। सामाजिक दूरी का पालन करें तथा स्वस्थ तन और मन के निर्माण का संकल्प लें।’’
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में योगाभ्यास करते हुए अपनी तस्वीर पोस्ट की और लिखा, ‘‘घर पर योग करें। परिवार
के साथ योग करें। हम कोरोना वायरस महामारी की इस आपदा में योग से अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर
इस बीमारी से लड़ सकते हैं। आइए, योग को अपनाकर इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनायें।’’ दिल्ली भाजपा
अध्यक्ष आदेश गुप्ता समेत पार्टी के नेताओं ने शहर के विभिन्न हिस्सों में योगाभ्यास किया और फेसबुक एवं
ट्विटर जैसे सोशल मीडिया मंचों पर अपनी तस्वीरें साझा कीं। गुप्ता ने लोधी गार्डन में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ
स्थानीय लोगों के साथ योगाभ्यास किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कोरोना वायरस के चलते लोधी गार्डन में
सामाजिक दूर के नियम का पालन करते हुए हमने सीमित संख्या में योग किया। योग ऐसी विधा है जो हमें
शारीरिक, मानसिक और आत्मिक बल प्रदान करती है। हम इसके माध्यम से अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक
क्षमता मजबूत कर कोरोना वायरस से भी लड़ सकते हैं।’’ दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी
ने भी हरि नगर एक्सटेंशन में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ योगाभ्यास किया। बिधूड़ी ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी के प्रयासों से वैश्विक स्वीकार्यता हासिल कर चुके अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पार्टी के सदस्यों के साथ
योग किया। योग से स्फूर्ति एवं ऊर्जा तो मिलती ही है, इसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की भी अद्भुत क्षमता
है। करें योग, रहें निरोग।’’ इसके अलावा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली में पार्टी प्रभारी श्याम जाजू, सांसदों रमेश
बिधूड़ी एवं मनोज तिवारी, संगठन सचिव सिद्धार्थन और विधायक विजेंद्र गुप्ता समेत कई भाजपा नेताओं ने शहर
के विभिन्न हिस्सों में योग किया।