केंद्रीय बजट में मध्यम वर्ग के साथ किसान, मजदूर व नौकरीपेशा लोगों को बड़ी राहत : अभिमन्यु

asiakhabar.com | February 1, 2019 | 5:28 pm IST
View Details

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने केंद्रीय बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि नया भारत बनाने की दिशा में यह बजट मील का पत्थर साबित होगा। इस बजट में देश के मध्यम वर्ग, किसानों, मजदूरों, नौकरीपेशा लोगों को बड़ी राहत दी गई है। कैप्टन अभिमन्यु ने केंद्रीय बजट पेश होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि पिछले सालों में वित्तमंत्री अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था को जो दिशा दी है, उससे हम दुनिया की आर्थिक शक्ति बनने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को बातचीत के दौरान कैप्टन ने कहा कि केंद्र सरकार के प्रस्तावित बजट में पांच लाख रुपये तक की व्यक्तिगत आय पूरी तरह से कर मुक्त रखी गई है। इसके साथ ही डेढ़ लाख रुपये तक सालाना की अलग से बचत भी की जा सकेगी। इस लिहाज़ से 6.5 लाख रुपये तक की व्यक्तिगत आय पर अब कोई कर नहीं देना होगा। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत कर छूट का दायरा बढ़ने से तीन करोड़ करदाताओं को 18,500 करोड़ रुपये तक का कर लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत भारत दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया। आर्थिक सुधारों के बाद सबसे ज्यादा जीडीपी ग्रोथ हुई और राजकोषीय घाटे पर लगाम लगी है। कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि केंद्र सरकार की ”आयुष्मान भारत योजना” के तहत अबतक 10 लाख मरीजों का उपचार किया जा चुका है। देश में 21 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान स्थापित किए गए हैं और 22 वां एम्स हरियाणा में स्थापित किया जाने का प्रस्ताव किया गया है। इसके लिए उन्होंने हरियाणावासियों की तरफ से केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। कैप्टन ने कहा कि करीब 5 एकड़ तक की जमीन वाले किसानों के खाते में हर साल 6 हजार रुपये देने की ऐतिहसिक योजना से करीब 12 करोड़ किसान परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होनें कहा कि वित्त वर्ष 2019-20 के लिए रक्षा बजट 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक रखा गया है, जो अब तक किसी भी साल की तुलना में सबसे अधिक है। सरकार ने वन रैंक, वन पेंशन लागू की है और अब तक 35,000 करोड़ रुपये से अधिक का वितरण कर चुकी है। कैप्टन ने ग्रेच्युटी की सीमा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने, श्रमिकों की मौत पर 6 लाख रुपये देने और 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के मजदूरों को 3 हज़ार रुपये महीना पेंशन देने की घोषणा पर भी आभार जताया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *