किसानों को मोबाइल पर ही मिलेगी गन्ना पर्ची

asiakhabar.com | August 8, 2020 | 3:20 pm IST
View Details

अर्पित गुप्ता

मोदीनगर। इस बार गन्ना विभाग की तरफ से पर्ची वितरकों की नियुक्ति नहीं की जाएगी।
गन्ना किसान को उसके मोबाइल पर ही मैसेज के माध्यम से पर्ची का वितरण कराया जाएगा। इसके लिए विभाग
की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अब गांवों में जाकर किसानों को इस बारे में जानकारी दी जा रही
है। सभी से कहा जा रहा है कि अपने मोबाइल का इनबॉक्स खाली रखें।
इस बारे में तिबड़ा रोड स्थित सहकारी गन्ना विकास समिति के सचिव अजय प्रताप सिंह ने बताया कि इस समय
सट्टा प्रदर्शन का कार्य चल रहा है। ऐसे में किसान सट्टा प्रदर्शन में पहुंचकर अपने फोन नंबर को जांच लें। यह
बहुत जरूरी है क्योंकि इसी नंबर पर गन्ना पर्ची भेजी जाएगी। यदि नंबर में कोई त्रुटि मिलती है, तो तुरंत उसे
अपडेट करा लें।
उन्होंने बताया कि इस दौरान किसानों को मोबाइल के फीचर के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। साथ ही उन्हें
बताया जा रहा है कि फोन का इनबॉक्स खाली रखें। कभी-कभी इनबॉक्स फुल हो जाने पर नए मैसेज नहीं पहुंच
पाते हैं। ऐसे में किसानों को समिति के चक्कर काटने पड़ते हैं। किसानों की समस्या को दूर करने के लिए हर
संभव प्रयास किया जा रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *