विनय गुप्ता
बेंगलुरु। कर्नाटक में बागी विधायकों को मनाने के लिए एक ओर जहां सत्तारूढ
कांग्रेस-जनता दल (एस) गठबंधन के नेता हरसंभव प्रयास कर रहे हैं, वहीं विपक्षी भारतीय जनता पार्टी
(भाजपा) के नेता भी सरकार को गिराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारामैया, जल संसाधन मंत्री डी.के. शिवकुमार तथा प्रदेश कांग्रेस के
अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव पार्टी के प्रमुख बागी विधायक तथा मंत्री एम.टी.बी. नागराज को मनाने में सफल
रहे हैं। बताया जाता है कि श्री नागराज ने पार्टी में बने रहने का वादा किया है।
कांग्रेस नेताओं की निगाहें अब दो अन्य प्रमुख बागी विधायकों रामलिंगा रेड्डी और के. सुधाकर पर टिकी
हुई है। कांग्रेस के प्रबंधक एवं नेता अब इन दोनों विधायकों से संपर्क स्थापित करने के प्रयास में जुटे हुए
हैं।
गौरतलब है कि श्री नागराज, श्री रेड्डी और श्री सुधाकर विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले
13 विधायकों में शामिल हैं। इनमें कांग्रेस के 10 और जद (एस) के तीन विधायक शामिल हैं।