कटा आशुतोष-विश्वास का पत्ता, राज्यसभा जाएंगे संजय सिंह, सुशील और एनडी गुप्ता

asiakhabar.com | January 3, 2018 | 5:47 pm IST
View Details

नई दिल्ली। 16 जनवरी को दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों के लिए होने चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने बुधवार को औपचारिक तौर पर इसके लिए तीन नामों का ऐलान कर दिया। पहला नाम आप नेता संजय सिंह का रहा जबकि दूसरा नाम एनडी गुप्ता का सामने आया है, जो चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के पूर्व सदस्य रहे हैं। इससे पहले बुधवार को पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की बैठक बुलाई गई, जिसमें 18 नामों की चर्चा हुई।

डिप्टी सीएम सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी –

पीएसी की बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल की जगह दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पत्रकार वार्ता में पहुंचे। मनीष सिसोदिया ने कहा कि तीनों नामों में संजय सिंह का नाम पहला है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा के लिए 18 बड़े नामों पर चर्चा की गई, मगर वे लोग राजी नहीं हुए। पार्टी के कुछ नामों पर भी चर्चा हुई। बुधवार को 3 नाम पार्टी नेता संजय सिंह, नारायण दास गुप्ता व सुशील गुप्ता के नाम फाइनल हुए।

पहले से ही तय थे तीनों नाम – कपिल मिश्रा

राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि ये तीनों नाम पहले से ही तय थे। आम आदमी पार्टी के बागी और करावल नगर से विधायक कपिल मिश्रा ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को टिकट न देकर बाहरी लोगों को टिकट दिया गया है।

संजय सिंह और कुमार विश्वास को नहीं बुलाया गया –

हालांकि इस बैठक के लिए संजय सिंह और कुमार विश्वास को नहीं बुलाया गया है। वहीं जानकारी सामने आ रही है कि आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा जाने के लिए संजय सिंह के नाम पर मुहर लग चुकी है,जबकि पार्टी दो बाहरी उम्मीदवारों को राज्यसभा भेजने की तैयार कर रही है। इसमें पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट एनडी गुप्ता का नाम उभरकर आया है।

एनडी गुप्ता चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी हैं, वहीं दूसरा चेहरा सुशील गुप्ता हैं, जो कांग्रेस नेता रहे हैं। सुशील 2013 में कांग्रेस के टिकट से मोती नगर सीट से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं।

बताया जा रहा है कि अगर आम आदमी पार्टी इन दोनों नामों पर फैसला करती है तो यह पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास के लिए बड़ा झटका माना जाएगा।

PAC में लगी इन तीन नामों पर आखिरी मुहर –

पीएसी आम आम आदमी पार्टी की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई है। कुमार विश्वास भी पीएसी के सदस्य हैं। कुमार विश्वास के कार्यलय ने इस संबंध में कहा कि हमें पीएसी मीटिंग की कोई जानकारी नहीं है। आम आदमी की पीएसी में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, कुमार विश्वास, संजय सिंह, आशुतोष, गोपाल राय, आतिशी मर्लिना, साधु सिंह और दुर्गेश पाठक शामिल हैं।

इनके अलावा पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी (पीएसी) के एक्स ऑफिसियो सदस्य पंकज गुप्ता (पार्टी सचिव), दीपक बाजपाई (पार्टी कोषाध्यक्ष) हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *