पुन्हाना, 28 मई । शहर के सावित्री देवी विद्या निकेतन स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई के बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल में 11 छात्र-छात्राओं की मेरिट आई है। इसके साथ ही स्कूल के छात्र अनवर ने 91 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया है। छात्रों द्वारा इस सफलता से स्कूल प्रशासन खुश है, वहीं दूसरी ओर छात्र व अभिभावक भी फूले नहीं समा रहे हैं। बच्चों की इस उपलब्धि से हर्ष व गर्व का माहौल है। स्कूल के निदेशक प्रवीण गोयल व मुख्य अध्यापिका अर्चना सिंह ने इस सफलता को लेकर सभी छात्रों सहित स्कूल प्रशासन को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इसके साथ ही अभिभावकों व छात्रों ने इस सफलता का श्रेय स्कूल प्रशासन को दिया है। उनका कहना है कि स्कूल के अध्यापक बच्चों के साथ कड़ी मेहनत कर उनके अंदर छिपे हुनर को निकालते हैं। अर्चना सिंह ने बताया कि बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में स्कूल में पढ़ने वाले अनवर ने 91, शोभा ने 90, श्रुति ने 89, तान्या 89, वकील 88, दिव्यांशु ने 88, इशिका ने 87, मुस्ताक ने 91, पारूल ने 86 व प्राची सिंगला व पूनम सिंगला सहित 11 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत प्रतिशत से ऊपर अंक लेकर मेरिट प्राप्त की है। उन्होंने सभी छात्रों के लिए कामना करते बेहतर भविष्य की कामना की। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों के साथ और अधिक मेहनत कर अगले वर्ष इससे भी अच्छे परिणाम का दावा किया है। इसमें कोई शक नहीं कि ये इलाका भी अब शिक्षा के क्षेत्र में तरक्की करने लगा है। बीते कुछ वर्षो से इलाके में शिक्षा का दायरा बढ़ा है। यहां के बच्चे भी उच्च शिक्षा ग्रहण करने अब बाहरी इलाकों में जाने लगे हैं। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे अपने आगे की पढ़ाई जारी रखें। वो संकल्प लें कि वो अच्छी शिक्षा ग्रहण कर अपने इलाके के विकास में भागीदारी निभाएंगे।