एसडीएमसी ने अतिक्रमण हटाकर पार्क का विकास किया

asiakhabar.com | July 9, 2019 | 1:21 pm IST
View Details

मनदीप जैन

नई दिल्ली। दक्षिणी निगम ने एनजीटी के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए
मायापुरी क्षेत्र के सी ब्लाक में पार्क का विकास कार्य शुरु किया। यह विकास कार्य इस जगह को
अतिक्रमण मुक्त करने के उपरांत किया गया। अतिक्रमण मुक्त अभियान के दौरान सडक पर बनी
झुग्गी. झोपडियों का हटाया गया। साथ ही सर्विस लेन और फुटपाथ को भी अतिक्रमण मुक्त किया गया।
पार्क में पेड पौधे, घास लगाई जा रही है व पार्क को हरे-भरे मैदान के रूप में विकसित किया जाएगा।
इस पार्क में बैंच, कूडेदान लाइट आदि को भी लगाया जाएगा और सैर करने के लिए फिटनेस ट्रेन भी
बनाई जाएगी। सुरक्षा व अतिक्रमण को ध्यान में रखते हुए पार्क के चारों तरफ बाउंड्रीवाल का भी निर्माण
किया जाएगा। शीघ्र ही पार्क का सौंदर्यकरण व विकास कार्य पूर्ण होते ही इसे जनता को समर्पित किया
जाएगा। दक्षिणी निगम मायापुरी क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है और
इसके लिए नियमित अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाए जा रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *