नई दिल्ली: नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनआईएक्सआई-निक्सी) ने भारत के इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण में अपने अटूट समर्पण को साबित करते हुए अपना 20वां स्थापना दिवस मनाया। यह महत्वपूर्ण अवसर इंटरनेट एक्सचेंज, .IN रजिस्ट्री, आईआरआईएनएन और एनआईएक्सआई-सीएससी डेटा सर्विसेज लिमिटेड जैसे इसके व्यवसाय प्रभागों के माध्यम से देश में एक मजबूत और समावेशी डिजिटल इकोसिस्टम बनाने में ‘एनआईएक्सआई’ के बेजोड़ योगदानों के दो दशकों को चिन्हित करता है। इसके लिये नई दिल्ली के कामानी ऑडिटोरियम में एक आयोजन हुआ, जहाँ एमईआईटीवाय (इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय), दूसरे सरकारी विभागों के पदाधिकारी, महत्वपूर्ण भागीदार और निक्सी की जीवंत कम्युनिटी मौजूद थी। आयोजन की शुरूआत में आईएएस, एमईआईटीवाय के सचिव और एनआईएक्सआई के चेयरमैन श्री अल्केश कुमार शर्मा ने ‘डिजिटल कायाकल्प: भारत और दुनिया के लिए एक जरूरत’ (‘डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन: नीड फॉर इंडिया एण्ड द ग्लोब’) विषय पर एनआईएक्सआई फाउंडेशन डे लेक्चर दिया। इस आयोजन में कई सरकारी एजेंसियों, साझीदारों समेत गणमान्य लोगों ने शिरकत की, जिनमें एनआईएक्सआई के महत्वपूर्ण भागीदार और कम्युनिटी शामिल थी।
अपने आरंभिक एनआईएक्सआई फाउंडेशन लेक्चर के बाद आईएएस, एमईआईटीवाय के सचिव और नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया के चेयरमैन अल्केश कुमार शर्मा ने इस महत्वपूर्ण आयोजन पर अपनी बात रखते हुए कहा, “2003 से ही एनआईएक्सआई ने भारत के इंटरनेट इकोसिस्टम के दमखम का भंडार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। भारत का डेटा भारत में रखने के लिये इंटरनेट एक्सचेंज पॉइंट्स बनाने के शुरूआती आदेश के बाद विकसित होते हुए एनआईएक्सआई ने .in डोमैन को अपनाया जाना बढ़ाकर और IPv4 तथा IPv6 एड्रेस का इस्तेमाल बढ़ाकर देश की डिजिटल पहचान बनाई है। डेटा सेंटर्स प्रभाग डाटा को एक सुरक्षित, निर्बाध और साइबर के मामले में मजबूत संरचना में रखकर इकोसिस्टम के अवलोकन में सहायता करता है। नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनआईएक्सआई) माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया के लक्ष्य में सक्षम सहयोग दे रही है।” उन्होंने नेशनल स्पेक्ट्रम पर नवाचार और समावेशिता तथा डिजिटल रूप से सक्षम और सशक्त भारत के लिये टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल पर एनआईएक्सआई की प्रतिबद्धता भी बताई।
इस अवसर पर आईएएस, अतिरिक्त सचिव, एमईआईटीवाय, श्री भुवनेश कुमार ने एनआईएक्सआई के सबसे लंबे कार्यकाल वाले कर्मचारियों का अभिनंदन किया, जिनकी सेवा को 10 साल पूरे हो चुके हैं। इन कर्मचारियों में शामिल हैं श्री चंद्रप्रकाश, श्री अभिषेक मिश्रा और श्री सौमेन भौमिक, जिनका योगदान उत्कृष्ट रहा है।
इस मौके पर एनआईएक्सआई ने अपने भूतपूर्व सीईओ को भी एनआईएक्सआई की तरक्की में उनके नेतृत्व, दृष्टिकोण एवं योगदान के लिये सम्मानित किया। इस आयोजन में मौजूद भूतपूर्व सीईओ थे श्री अमिताभ सिंघल, डॉ. गोविंद और श्री संजय गोयल।
इस अवसर पर नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफीसर अनिल कुमार जैन ने कहा, “ऐसी संस्था के निर्माण द्वारा देश की सेवा करना बड़े गर्व और सौभाग्य की बात है, जो भारत का भविष्य बना रही है। आज भारत की बड़ी आबादी इंटरनेट में सक्षम होने की मांग कर रही है और यह होना भी चाहिये और एनआईएक्सआई नेटिजन्स को सशक्त करने के अपने मिशन के अनुसार उन अपेक्षाओं को पूरा करने का प्रयत्न करेगी।”