एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य बने इंटरनेशनल कौंसिल ऑफ ज्युरिस्ट्स के यूथ विंग के अध्यक्ष

asiakhabar.com | May 30, 2023 | 11:18 am IST

नई दिल्ली : भारत की सर्वौच अदालत सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं इंटरनेशनल कौंसिल ऑफ ज्युरिस्ट्स के चेयरमैन डॉ. आदिश सी अग्रवाला ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य को आईसीजे में बड़ी जिम्मेवारी देते हुए उन्हें इंटरनेशनल कौंसिल ऑफ ज्युरिस्ट्स का उत्तर भारत का यूथ विंग अध्यक्ष नियुक्त किया और आशा जताई कि एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य उत्तर भारत में युवा वकीलों को आने वाली समस्याओं का समाधान करने की पहल करेंगे और वकीलों के हितों व हकों की आवाज के लिए सदैव आगे रहेंगे और उत्तर भारत में युवा वकीलों को इंटरनेशनल कौंसिल ऑफ ज्युरिस्ट्स में जोड़ेंगे l
सीनियर एडवोकेट डॉ. आदिश सी अग्रवाला द्वारा यह जिम्मेवारी देने पर एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने उनका ह्रदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि वह दी गई जिम्मेवारी पर निश्चित तौर पर खरे उतरेंगे l एडवोकेट शांडिल्य ने बताया कि इंटरनेशनल कौंसिल ऑफ ज्युरिस्ट्स में पूरे विश्व में कई पदाधिकारी है और इसका मुख्यालय लंदन में है और आईसीजे के सहप्रधान जॉर्डन के प्रधानमंत्री अवन खाशाव्नेह है और उप प्रधान यूनाइटेड किंगडम के सांसद डेविड लम्मी है, मालदीव्स के मुख्य न्यायधीश एंड्रू न्यीरेंदा सचिव है व इंटरनेशनल कौंसिल ऑफ ज्युरिस्ट्स में कई देशों से वरिष्ठ कानून की जानकारी रखने वाली विभूतियाँ जुडी हुई है l एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने इंटरनेशनल कौंसिल ऑफ ज्युरिस्ट्स के तमाम पदाधिकारियों का जिम्मेवारी देने के लिए आभार जताया l
एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने कहा जल्द इंटरनेशनल कौंसिल ऑफ ज्युरिट्स के चेयरमैन एवं नवनियुक्त सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित प्रधान डॉ. आदिश सी अग्रवाला का चंडीगढ़ व अम्बाला में हजारों वकील स्वागत करेंगे और विशाल अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमे वकीलों को दिन-प्रतिदिन आ रही समस्याओं को लेकर संगोष्ठी भी की जायेगी l एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने बताया कि जल्द देशभर में एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल लागू हो इस लिए आईसीजे के चेयरमैन डॉ. आदिश सी अग्रवाला के नेतृत्व में राष्ट्रपति को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा l एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य को यह जिम्मेवारी मिलने पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट डॉ. अनमोल रतन सिद्धू, अतुल लखनपाल, एसके गर्ग नरवाना, कंवलजीत सिंह, बार कौंसिल पंजाब एवं हरियाणा के चेयरमैन सुवीर सिद्धू, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के प्रधान जीबीएस ढिल्लो, एडवोकेट विशाल गर्ग नरवाना समेत हरियाणा,पंजाब,चंडीगढ़ के कई वकीलों ने शुभकामनाएं दी l
वहीं एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने कहा कि वह वकालत व वकील के पद की गरिमा को कभी खंडित नहीं होने देंगे और ऐसे लोगों को न्याय दिलाने का काम करेंगे जो समाज में पैसे के अभाव से इंसाफ से वंछित रह जाते है । एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने कहा ऐसे लोगों को वह मुफ्त कानूनी सेवाएं स्थानीय अदालत से उच्च अदालत तक देंगे और सदैव वकालत धर्म की ईमानदारी से पालना करेंगे ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *