एक सप्ताह में दूसरी बार 10 हजार से कम नये मामले

asiakhabar.com | February 2, 2021 | 2:46 pm IST

सचिन गुप्ता

नई दिल्ली। देश में एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार कोरोना संक्रमण के 10 हजार से
कम नये मामले सामने आये हैं और इस बीमारी से होने वाली दैनिक मौतों की संख्या भी 100 से नीचे आयी
है वहीं कोरोना को मात देने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी से सक्रिय मामलों की दर डेढ़ फीसदी के
करीब पहुंच गयी है।
इस बीच देश में अब तक 39 लाख 50 हजार 156 लोगों का कोविड-19 टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण
के 8635 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ सात लाख 66 हजार से अधिक हो
गया है। इसी दौरान 13,423 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़
चार लाख 48 हजार 406 हो गयी है। वहीं सक्रिय मामले 4882 घटकर 1,63,353 रह गये हैं। इसी अवधि
में 94 मरीजों की मौत हो गयी और मृतकों का आंकड़ा एक लाख 54 हजार 486 हो गया। देश में रिकवरी
दर बढ़कर 97.05 प्रतिशत और सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.52 फीसदी रह गयी है जबकि मृत्युदर अब
1.43 प्रतिशत पर आ गयी है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 1368 सक्रिय मामले कम हुए और इनकी संख्या अब 44,944 रह गयी है
वहीं 3289 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 19.32 लाख हो गयी है
जबकि 27 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 51,109 हो गया है।
केरल में इसी दौरान 1773 सक्रिय मामले कम हुए हैं और सर्वाधिक 5215 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में
सक्रिय मामले अब 69,456 रह गये हैं, वहीं कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 8.59 लाख हो
गया है जबकि 17 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 3760 हो गयी है। सक्रिय मामलों में केरल
अभी पहले स्थान पर है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले 96 कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 1265 रह गयी है। वहीं
तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 10,856 हो गया है। दिल्ली में अब तक 6.23
लाख से अधिक मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।
देश के दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 85 घटकर 5963 रह गये हैं। राज्य में मृतकों का
आंकड़ा 12,220 हो गया है तथा अब तक 9.21 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। तेलंगाना में सक्रिय
मामले घटकर 2022 रह गये हैं और 1602 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.91 लाख से अधिक लोग
इस महामारी से ठीक हुए हैं।आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले घटकर 1242 रह गये हैं। वहीं 99 मरीज स्वस्थ
हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 8.79 लाख से अधिक हो गयी है जबकि 7154
लोगों अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4532 रह गयी है तथा अभी
तक 12,363 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 8.21 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *