गाजियाबाद। ट्रेन नंबर को लेकर हुई गफलत की वजह से बिहार जाने वाली गरीब रथ ट्रेन मुरादाबाद के बजाए अलीगढ़ तरफ बढ़ गई। इस मामले में गाजियाबाद स्टेशन के असिस्टेंट स्टेशन मैनेजर को सस्पेंड कर दिया गया है।
गाड़ी नंबर 12204 अमृतसर- सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस को मुरादाबाद रूट के जरिए बिहार जाना था। मगर गाजियाबाद स्टेशन पर तैनात एएसएम ने इस ट्रेन को 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस( दिल्ली-गुवाहाटी) समझकर अलीगढ़ वाले ट्रैक पर डाल दिया। ऐसे में गरीब रथ ट्रेन के ड्राइवर ने इस गलती को वक्त रहते भांप लिया और गाजियाबाद स्टेशन से निकलते ही ट्रेन रोक दी। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता नितिन चौधरी ने बताया कि, ‘इस मामले में जांच शुरू हो गई है, जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक स्टेशन पर तैनात अफसर ने ट्रेन का गलत नंबर पढ़ लिया था। गरीब रथ ट्रेन जैसे ही स्टेशन से आगे निकली उसे रोक लिया गया और उसे वापस गाजियाबाद लाया गया।’ दरअसल गाजियाबाद से एक रेल रूट मुरादाबाद जाता है, वहीं दूसरा अलीगढ़ की तरफ निकलता है।
आधिकारिक सूत्रों की मानें तो ये अब तक नहीं पता चला है कि गाजियाबाद स्टेशन के ASM ने कैसे ट्रेन को रूट करने की प्रक्रिया में गलती की, क्योंकि गाजियाबाद से रूटिंग की प्रक्रिया ऑटोमेटिक है। हालांकि इस ऑटोमेटिक रूट रिले में अगर कोई गलत ट्रेन नंबर डाल देता है, तो ट्रेन दूसरे रूट पर निकल जाती है। ये ठीक ऐसा है, जैसे मोबाइल को गलत जीपीएस निर्देश दिए जाएं। ऐसे में जांच रिपोर्ट आने के बाद ही ट्रेन के दूसरे रूट पर जाने की हकीकत सामने आएगी।