इंडिगो ने टीकाकरण करा चुके यात्रियों के लिए शुल्क में 10 प्रतिशत छूट का प्रस्ताव दिया

asiakhabar.com | June 23, 2021 | 4:00 pm IST
View Details

मनीष गुप्ता

नई दिल्ली। विमानन कंपनी इंडिगो उन सभी यात्रियों को शुल्क में बुधवार से 10 प्रतिशत की
छूट देगी, जिन्होंने कोविड-19 के टीके की कम से कम एक खुराक लगवा ली है। एक बयान में यह जानकारी दी
गई।
विमानन कंपनी ने बयान में बताया कि छूट आधार (बेस) शुल्क पर दी जाएगी और यह छूट केवल सीमित वर्ग में
उपलब्ध है।
इसमें कहा गया है, ‘‘यह छूट टीकाकरण करा चुके 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के केवल उन लोगों के लिए
उपलब्ध है, जो बुकिंग के समय भारत में स्थित हों और जिन्होंने देश में कोविड-19 टीके की (कम से कम एक
खुराक) लगवा ली है।’’
बयान में कहा गया है कि जिन यात्रियों ने बुकिंग के समय छूट प्राप्त की है, उन्हें हवाई अड्डे के चेक-इन काउंटर
के साथ-साथ बोर्डिंग गेट पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी कोविड-19 टीकाकरण का एक वैध
प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। इसमें कहा गया है, ‘‘वे हवाई अड्डे के चेक-इन काउंटर / बोर्डिंग गेट पर आरोग्य
सेतु मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए भी टीकाकरण कराने का प्रमाण पत्र दिखा सकते हैं।’’
इंडिगो के मुख्य रणनीति और राजस्व अधिकारी संजय कुमार ने कहा, ‘‘हमें लगता है कि देश में सबसे बड़ी
विमानन कंपनी होने के नाते राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के साझे लक्ष्य के लिए अधिक से अधिक लोगों को
प्रोत्साहित करके अभियान में योगदान देना हमारी जिम्मेदारी है।’’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *