आयुक्त ने सफाई व्यवस्था और अन्य कार्यों का जायजा लिया

asiakhabar.com | January 1, 2019 | 2:17 pm IST
View Details

गुरुग्राम। नगर निगम ओडीएफ प्लस का श्रेय तो ले लिया पर अभी शहर के शौचालय की दशा ठीक नहीं है। इधर, 4 जनवरी 2019 से स्वच्छ सर्वेक्षण शुरू होना है। इससे नगर निगम अफसरों के चेहरों पर हवाइयां उड़ने लगी हैं। इसको लेकर सोमवार को निगम आयुक्त यशपाल यादव खुद शहर के विभिन्न क्षेत्रों का जायजा लेने निकले। इस दौरान उन्होंने सार्वजनिक शौचालयों की दशा देखी। वहीं लोगों से इन शौचालयों का उपयोग करने की अपील की। साथ ही अधिकारियों को बाजारों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।

निगम आयुक्त के साथ सोमवार को एडिशनल म्यूनिसिपल कमिश्नर वाईएस गुप्ता तथा चीफ इंजीनियर एनडी वशिष्ठ आदि ने सोमवार को शहर के विभिन्न सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों का निरीक्षण किया। इसके अलावा सदर बाजार, व्यापार केन्द्र का भी जायजा लिया। इस दौरान आयुक्त ने अधिकारियों को फुटपाथ-सड़क और बाजार क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। निगमायुक्त ने व्यापार सदन में रहने वाले स्लम एरिया के लोगों से कहा कि नगर निगम की ओर से उनके लिए क्षेत्र में बनवाए गए शौचालयों का प्रयोग करें तथा खुले में शौच न जाएं। अगर कोई व्यक्ति खुले में शौच जाता है तो उसे भी रोकें।

निगमायुक्त ने शहर में पेंटिंग के माध्यम से कराए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्य का भी जायजा लिया। सरकारी भवनों की दीवारों और फ्लाईओवर पर सुंदर-सुंदर पेंटिंग, स्लोगन से स्वच्छता का संदेश दिया गया है। निगम आयुक्त ने नगर निगम के पुराने कार्यालय स्थित नागरिक सुविधा केन्द्र का भी निरीक्षण किया। वहां पर उपस्थित कर्मचारियों को तय समय में सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए। सेक्टर-51 में नगर निगम की ओर से प्लास्टिक वेस्ट के इस्तेमाल से बनाई गई सड़क का भी निरीक्षण किया। लोगों से आह्वान किया कि वे शहर को स्वच्छ, सुंदर बनाने में अपना योगदान दें, ताकि स्वच्छ सर्वेक्षण-2019 में बेहतर स्वच्छता रैंकिंग हासिल हो सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *