गाजियाबाद, 07 अप्रैल (वेबवार्ता)। डासना जेल में बंद आतंकी अब्दुल करीम टुंडा को शुक्रवार को भारी सुरक्षा के बीच एमएमजी अस्पताल लाया गया। टुंडा का मोतियाबिंद का आपेरशन किया जाना है। जांच में डॉक्टरों ने टुंडा को आपरेशन के लिए स्वस्थ्य नहीं पाया। इसके बाद आपरेशन टाल दिया गया है। बम विस्फोटों के मामले में डासना जेल में बंद अब्दुल करीम टुंडा के आंखों मोतियाबिंद है, जिससे उसे देखने में परेशानी हो रही है। जांच में डॉक्टरों ने आपरेशन का सुझाव दिया था। आपरेशन के लिए सुबह करीब 8 बजे डासना जेल से एमएमजी अस्पताल लाया गया। टुंडा के अस्पताल पहुंचने की सूचना पर अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात हो गया। अस्पताल में भारी संख्या मेंपुलिस बल देखकर मरीज सकते में आ गए। सभी एक दूसरे से जानकारी लेने की कोशिश करते रहे। इमरजेंसी के सामने पुलिस वैन खड़ी हुई। वैन से उतार कर पुलिस डॉक्टरों की मौजूदगी में उसे आपरेशन के लिए थियेटर ले गए। आंख रोग विशेषज्ञ डा. मदन ने आपरेशन से पहले जांच की तो टुंडा का ब्लड प्रेशर बढ़ा पाया गया। इसके बाद उसे आईसीयू भेजा गया, जहां पर दिल रोग विशेषज्ञ डा. सुनील कत्याल ने उसकी जांच की, जिसमें ब्लड प्रेशर 100 से 200 के बीच पाया गया है। इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने आपरेशन न करने का फैसला लिया। टुंडा करीब दो घंटे तक एममएजी अस्पताल में रहा। इसके बाद वापस जेल भेज दिया गया। डाक्टरों के अनुसार टुंडा की आंख का आपरेशन अगले सप्ताह किया जाएगा।