आईटी विभाग ने दिल्ली, गोवा सहित अन्य राज्यों में हवाला ऑपरेटर के ठिकानों पर की छापेमारी

asiakhabar.com | October 27, 2020 | 5:19 pm IST
View Details

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने कई हवाला ऑपरेटर और नकली बिल बनाने वाले कई
लोगों के ठिकानों पर छापेमारी कर 5.26 करोड़ रूपये मूल्य के गहने और नकदी बरामद की। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर
बोर्ड (सीबीडीटी) ने बताया कि सोमवार को दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 42 परिसरों
में छापेमारी की गई। अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई ‘एंट्री ऑपरेशन’ (हवाला जैसे ऑपरेशन) गिरोह चलाने वाले
लोगों के एक बडे़ नेटवर्क और नकली बिल के जरिए अधिक पैसे बनाने वालों के खिलाफ की गई।’’ सीबीडीटी ने
एक बयान में कहा कि छापेमारी के दौरान 2.37 करोड़ रुपये नकद और 2.89 करोड़ रुपये मूल्य के गहने बरामद
किए गए। 17 बैंक लॉकर का भी पता चला है, जिनकी अभी तलाशी नहीं ली गई है। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड
(सीबीटीडीटी) आयकर विभाग का एक प्रशासकीय प्राधिकरण है। उसने कहा, ‘‘एंटी ऑपरेटर, बिचौलियों, नकदी
संचालकों, लाभार्थियों और कम्पनियों और कम्पनियों के नेटवर्क को उजागर करने वाले सबूत मिले हैं।’’ उसने कहा,
‘‘अब तक, 500 करोड़ रुपये मूल्य से अधिक की हेराफेरी प्रविष्टियों (हवाला) के सबूतों को पहले ही पाया और
जब्त किया जा चुका है।’’ सीबीडीटी ने कहा कि आगे की जांच जारी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *