असम, बिहार, उत्तर प्रदेश में घटी कोरोना मरीजों की संख्या

asiakhabar.com | August 21, 2020 | 4:41 pm IST
View Details

मनीष गोयल

नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच आबादी के
हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश और बिहार तथा पूर्वोत्तर राज्य असम में कोरोना के सक्रिय मामलों की
संख्या में कमी आई है।
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1134 से घटकर 48511 पर पहुंच
गयी है जबकि राज्य में अबतक कुल 121,090 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है। वही असम में कोरोना के
सक्रिय मामलों में अच्छी खासी कमी आई है। यहां 1045 सक्रिय मामले घटकर 22711 रह गए है तथा अबतक
63120 लोग संक्रमित हो चुके है।
बिहार में राहत की बात यह है कि यहां लगातार सक्रिय मामलों की संख्या कम हो रही है और 757 सक्रिय
मामलों के घटने के साथ राज्य में सक्रीय मामलों की संख्या 26789 रह गयी है जबकि अबतक 87660 लोग
कोरोना की चपेट में आये हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों
के दौरान 68,898 संक्रमण के मामले आने से संक्रमितों की संख्या 29,05,824 हो गयी है। वहीं इस दौरान
983 लोगों की मौत होने से मृतकाें की संख्या 54,849 पर पहुंच गयी है। देश में स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल
संख्या 21,58,947 हो गयी है। कोरोना के सक्रिय मामले लगातार बढ़ते हुए 6,92,028 पर पहुंच गए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *