अपने खराब वाहनों को तत्काल वापस लें ईवी निर्माता : गडकरी

asiakhabar.com | April 22, 2022 | 5:02 pm IST

नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल में इलेक्ट्रिक
वाहनों में आग लगने की कई घटनाओं को देखते हुए ईवी निर्माताओं को कहा है कि वे तत्काल अपने खराब वाहनों

को वापस लें। गडकरी ने गुरुवार को ट्वीट करके कहा कि दोपहिया ईवी को लेकर कई हादसे हुये हैं। यह बहुत
दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोगों की इन हादसों में जान चली गयी और कई लोग घायल हो गये।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर यह पाया जाता है कि ईवी निर्माता कंपनी ने अपनी तरफ से कोई कोताही बरती है
तो उन पर भारी जुर्माना लगाया जायेगा और उन्हें सभी वाहनों को वापस लेने का आदेश भी दिया जायेगा। उन्होंने
कहा कि कंपनियां इससे पहले ही खराब वाहनों के बैच को तत्काल वापस ले सकती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की
अगुवाई में केंद्र सरकार सभी वाहन चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहती है। इस बीच प्यूर ईवी ने कहा है कि
वह अपने दो हजार ई-स्कूटरों को वापस ले रही है ताकि वह बैटरी और चार्जर की जांच कर सके।
कंपनी ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि निजामाबाद और चेन्नई में प्यूर ईवी के हादसों को देखते हुये ईट्रा्रंस
प्लस और ईप्लूटो7जी मॉडल के दो हजार वाहनों को वापस लेने का फैसला किया गया है। तेलंगाना के निजामाबाद
में 19 अप्रैल की रात प्यूर ईवी दोपहिया को चार्ज करते समय हुये विस्फोट में 80 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो
गयी और दो अन्य घायल हो गये। प्यूर ईवी के स्कूटर में आग लगने की यह पांचवीं घटना है।
गडकरी ने ईवी वाहनों में आग लगने की घटनाओं को देखते हुये पहले ही कहा था कि इन घटनाओं की जांच के
लिये विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया है। समिति की रिपोर्ट के आधार पर ही कंपनियों को जरूरी आदेश दिये
जायेंगे। प्यूर के ईवी के अलावा ओकिनावा ऑटोटेक और ओला इलेक्ट्रिक के इलेक्ट्रिक वाहनों में भी आग लगने की
घटनायें हुई हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ईवी के लिये जल्द ही गुणवत्ता केंद्रित दिशानिर्देश जारी किये जायेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *