ग्रेटर नोएडा, 23 मई । कासना कोतवाली क्षेत्र के गामा एक सेक्टर में रहने वाले एक व्यक्ति पर अधिवक्ता ने 37 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपी ने जब अधिवक्ता से रुपये लिए थे तो इसके एवज में जगतफार्म स्थित एक दुकान के मूल कागजात अधिवक्ता के हवाले किए थे। अब कागजात वापस करने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित की शिकायत पर कासना पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज की, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मूल रूप से साकीपुर गांव के रहने वाले भोपाल सिंह भाटी अधिवक्ता हैं। उन्होंने बताया कि उनकी जान पहचान कुछ साल पहले गामा एक सेक्टर में रहने वाले अनिल शर्मा से हुई थी। अनिल ने पिछले वर्ष 2016 में भोपाल सिंह से 50 लाख रुपये की मांग की थी। इतने रुपये देने में भोपाल सिंह ने असमर्थता जताई थी। इसके कुछ दिन बाद अनिल फिर भोपाल व उनके भाइयों के पास पहुंचा। भोपाल सिंह ने जगत फार्म स्थित अनिल की 30 वर्ग गज की एक दुकान के मूल दस्तावेज गिरवी रखकर उसे 37 लाख रुपये उधार दे दिए। लेकिन अभी तक अनिल ने भोपाल सिंह को यह रुपये वापस नहीं किए। आरोप है कि रुपये वापस मांगने पर अधिवक्ता को धमकी दी जा रही है। दुकान पर भी अनिल ने कब्जा कर लिया है। मामले की रिपोर्ट कासना कोतवाली में दर्ज है। कासना कोतवाली प्रभारी अवनीश दीक्षित ने बताया कि अनिल की पत्नी ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसके संबंध में कुछ पता नहीं चला है।