लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि
बसपा से गठबंधन टूटने के साथ ही सपा भी उपचुनाव में अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी करेगी। अगर
सपा-बसपा के रास्ते अलग-अलग होते हैं तो उसका भी स्वागत है।
गाजीपुर में दौरे पर पहुंचे अखिलेश यादव ने सपा-बसपा गठबंधन टूटने के सवालों पर आक्रोशित होते हुए
मीडिया को जवाब दिए। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा के उपचुनाव में अगर बसपा से अलग
होकर लड़ने का फैसला हुआ तो सपा भी अपनी तैयारी करेगी। यदि बसपा का रास्ता अलग हो गया है
तो उपचुनाव में हम अकेले मैदान में उतरेंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि गठबंधन पर अपने वरिष्ठ
नेताओं से वार्ता करके कुछ बोलूंगा। उन्होंने कहा कि गाजीपुर में हमारे कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई
लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
उन्होंने कहा कि अमेठी में एक भाजपा नेता की हत्या होती है तो मंत्री आती हैं और उसके शव को कंधा
लगाते ही पुलिस हरकत में आ जाती है। आरोपी पकड़े जाते हैं। यहां तो सपा से कार्यकर्ता के रूप में
राजनीतिक करियर शुरू करने वाले नेता की जिला पंचायत का सदस्य बनने के बाद हत्या हो गई लेकिन
पुलिस अभी तक हरकत में नहीं आई है। सबसे ज्यादा हत्याएं सपा के कार्यकर्ताओं की हो रही हैं लेकिन
पुलिस कुछ करती नहीं दिख रही है।