
नई दिल्ली देश- विदेश में नागरी लिपि का प्रचार प्रसार करने वाली प्रतिनिधि संस्था नागरी लिपि परिषद के द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित प्रतिष्ठित अखिल भारतीय नागरी लिपि निबंध प्रतियोगिता एवं अखिल भारतीय नागरी लिपि पत्र लेखन प्रतियोगिता के बहुप्रतीक्षित परिणाम आज घोषित कर दिए गए। इसमें अखिल भारतीय नागरी लिपि निबंध प्रतियोगिता, जो प्रतिष्ठित लेखकों-पत्रकारों, हिंदी प्राध्यापकों, अध्यापकों और शोधार्थियों के लिए थी,में प्रथम स्थान नीदरलैंड के नागरी हिंदी सेवी एवं नीदरलैंड से प्रकाशित हिन्दी पत्रिका ‘साहित्य का विश्व रंग ‘ के संपादक डॉ रामा तक्षक, द्वितीय स्थान कोझिकोड, केरल के विधि महाविद्यालय के हिंदी सहायक प्राध्यापक डॉ षेजु के. और तृतीय स्थान इंफाल, मणिपुर की शोधार्थी सुश्री पूजा और
चतुर्थ स्थान नेपाल के आचार्य श्री रामचन्द्र महतो तथा पंचम स्थान उज्जैन के अतिथि प्राध्यापक डॉ श्वेता पंड्या ने प्राप्त किया।
इसी प्रकार अखिल भारतीय नागरी लिपि पत्र लेखन प्रतियोगिता, जो भारत वर्ष के स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों के लिए थी, में प्रथम स्थान चेन्नई, तमिलनाडु की सुश्री रागवी, द्वितीय स्थान डी ए वी महाविद्यालय की छात्रा सुश्री रेशमा, तृतीय स्थान बेंगलुरु, कर्नाटक के अल अमीन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज की छात्रा सुश्री मदीहा फातिमा, चतुर्थ स्थान इसी इंस्टीट्यूट की सुश्री आफिया,पंचम स्थान गुवाहाटी, असम के श्री मेघा दास और छठा स्थान झारसूगुडा़ , ओडिशा की सुश्री मेधा पांडे ने प्राप्त किया।
इन परिणामों को घोषित करते हुए नागरी लिपि परिषद के महामंत्री डॉ हरिसिंह पाल ने आभासी प्रेस वार्ता में बताया कि इन प्रतियोगिताओं में नीदरलैंड, नेपाल और भारत के तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, ओडिशा, असम, मणिपुर ,महाराष्ट्र, पंजाब,झारखंड ,गुजरात, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, बिहार ,उत्तर प्रदेश और दिल्ली के प्रतियोगियों ने भाग लिया था। सभी पुरस्कृत प्रतियोगियों को नकद धनराशि और प्रमाण पत्र एवं नागरी साहित्य भेंट किया जाएगा।
अखिल भारतीय नागरी लिपि निबंध प्रतियोगिता के निर्णायकों में केंद्रीय हिंदी निदेशालय, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के पूर्व उपनिदेशक डॉ भगवती प्रसाद निदारिया, राज्य व्यापार निगम के पूर्व मुख्य प्रबंधक- राजभाषा श्री किशोर कुमार कौशल और आकाशवाणी के पूर्व सह निदेशक श्री अरुण कुमार पासवान थे। जबकि अखिल भारतीय नागरी लिपि पत्र लेखन प्रतियोगिता के निर्णायकों में रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के पूर्व हिंदी अधिकारी आचार्य ओमप्रकाश और सुप्रसिद्ध लेखक एवं संपादक और आर्य लेखक परिषद के मंत्री आचार्य अखिलेश आर्येन्दु रहे।