Q2FY24: सीएमएस इन्फो सिस्टम्स का PAT सालाना आधार पर 25% बढ़ा, रेवेन्‍यू में 15% रही ग्रोथ

asiakhabar.com | October 27, 2023 | 5:27 pm IST
View Details

मुंबई: बैंकिंग लॉजिस्टिक्स और प्रौद्योगिकी सेवाएं प्रदान करने वाली भारत की लीडिंग बिजनेस सर्विसेज कंपनी सीएमएस इन्फो सिस्टम्स लिमिटेड (CMS Info Systems) ने वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही जुलाई से सितंबर के लिए अपने नतीजों की घोषणा की है।
Q2-FY2024 ऑपरेशनल हाइलाइट्स:
· दूसरी तिमाही में नए बिजनेस से आय 500 करोड़ रुपये रही, वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में मैनेज्‍ड सर्विसेज यानी प्रबंधित सेवाओं में नए बिजनेस से आय 650 करोड़ रुपये रही
· कैश लॉजिस्टिक के लिए बिजनेस प्‍वॉइंट 129,000 पर, सालाना आधार पर 12% अधिक
· 15% एटीएम पर कैसेट स्वैप रोल-आउट का फेज 1 सफलतापूर्वक पूरा हुआ
सीएमएस इन्फो सिस्टम्स के एग्‍जीक्‍यूटिव वाइस चेयरमैन, होल टाइम डायरेक्‍टर और सीईओ राजीव कौल ने कंपनी के प्रदर्शन पर कहा कि वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही ऐसी लगातार छठी तिमाही है, जब आय में सालाना आधार पर 20 फीसदी से ज्यादा ग्रोथ रही है। वित्त वर्ष 2024 के पहले 6 महीनों की बात करें तो 14 फीसदी की रेवेन्यू ग्रोथ बैंकिंग और रिटेल सेक्टर में ग्रोथ के अवसरों को उजागर करती है। बैंक अपने फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर (भौतिक बुनियादी ढांचे) के विस्तार और नवीनीकरण पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, और हम देख रहे हैं कि संगठित रिटेल कैटेगरी में कोविड-19 के बाद अच्छी ग्रोथ हो रही है। हमारा लगातार बेहतर प्रदर्शन हमारी ऑर्डर बुक की मजबूत क्‍वालिटी और एग्‍जीक्‍यूशन का प्रमाण है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *