मुंबई: कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (“कोटक लाइफ”) ने आज जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ अपनी कॉरपोरेट एजेंसी पार्टनरशिप (साझेदारी) की घोषणा की है। इस साझेदारी से 22 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में फैले बैंक के 781 बैंकिंग आउटलेट्स के माध्यम से कोटक लाइफ द्वारा प्रदान किए गए लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट (जीवन बीमा उत्पाद) की एक बड़ी रेंज की पेशकश की जाएगी, जिसका फायदा जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के 52 लाख ग्राहकों को होगा।
कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के एमडी, महेश बालासुब्रमण्यम ने कहा कि हमारा मानना है कि लाइफ इंश्योरेंस (जीवन बीमा) हर भारतीय के लिए एक आवश्यकता है। हम आईआरडीएआई द्वारा उल्लेख किए गए ‘सभी के लिए इंश्योरेंस’ के लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध हैं। जना स्मॉल फाइनेंस बैंक की ग्राहक पहुंच और लाइफ इंश्योरेंस में हमारी विशेषज्ञता का लाभ उठाकर, अब हम लाइफ इंश्योरेंस सॉल्यूशन पेश कर सकते हैं और जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के ग्राहकों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं।
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के एमडी और सीईओ अजय कंवल ने कहा कि हम, जना स्मॉल फाइनेंस बैंक में अपने ग्राहकों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कोटक लाइफ के साथ रणनीतिक सहयोग हमारे ग्राहकों के प्रति इस प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण कदम है।