शेयर बाजार में हल्की बढ़त, आज के Top 5 shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

asiakhabar.com | June 14, 2023 | 12:23 pm IST
View Details

मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में हल्की बढ़त नजर आ रही है। आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में तेजी दिख रही है। सेंसेक्‍स में 18 अंकों की बढ़त है। सेंसेक्स 18.99 अंक यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 63,162.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 14.90 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 18,731 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। TATACONSUM, JSWSTEEL, TATASTEEL, POWERGRID, HINDALCO के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं INDUSINDBK, BHARTIARTL, BAJAJFINSV, INFY, HEROMOTOCO के शेयर लाल रंग में यानी कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 14 जुन 2023 कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।सुरक्षा अपीलीय न्यायाधिकरण (SAT) ने सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस की पॉलिसी देनदारियों को एसबीआई लाइफ में स्थानांतरित करने के IRDAI के फैसले पर रोक लगा दी है। 2 जून को IRDAI ने एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस को सहारा लाइफ की लगभग 2 लाख पॉलिसी की पॉलिसी देनदारियों को लेने का निर्देश दिया था क्योंकि सहारा लाइफ नियामक निर्देशों का पालन करने में विफल रही।।
शीर्ष वकीलों ने कहा कि जापान की सोनी कॉरपोरेशन, जो ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ZEEL) के साथ अपनी भारतीय टेलीविजन सामग्री कंपनी का विलय कर रही है, बाजार नियामक सेबी द्वारा ज़ी प्रमोटरों के खिलाफ फंड डायवर्जन के आरोपों के बाद कंपनी के नए फोरेंसिक ऑडिट की मांग कर सकती है। इस बीच, एस्सेल समूह के चेयरमैन सुभाष चंद्रा और ZEEL के MD और CEO पुनीत गोयनका ने मंगलवार को ट्रिब्यूनल का दरवाजा खटखटाया और दोनों को सूचीबद्ध कंपनियों में प्रमुख पद लेने से प्रतिबंधित करने वाले अंतरिम आदेश पर रोक लगाने की मांग की।
कंपनी अगले महीने एक नया मल्टी पर्पस व्हीकल (MPV) इनविक्टो (Invicto) लॉन्च करने के लिए तैयार है। कार्यकारी निदेशक (बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने मंगलवार को कहा कि यह 20 लाख रुपये या उससे अधिक की एक्स-शोरूम कीमत वाला कंपनी का पहला यात्री वाहन होगा।
सैनफोर्ड सी बर्नस्टीन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी 2030 तक अपने नए ऊर्जा कारोबार से 10-15 अरब डॉलर कमा सकती है, लेकिन प्रौद्योगिकी में सीमित विशेषज्ञता के लिए अधिग्रहण या साझेदारी की आवश्यकता होगी।
गौतम अदाणी की अगुवाई में ग्रुप वैश्विक बैंकों सहित उधारदाताओं के साथ बातचीत कर रहा है, क्योंकि यह पिछले साल अंबुजा सीमेंट्स के अधिग्रहण के लिए ली गई ऋण सुविधा के 3.8 अरब डॉलर तक का रिफाइनैंस चाहता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *