मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी नजर आ रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में तेजी दिख रही है। सेंसेक्स में 250 अंकों की बढ़त है। सेंसेक्स 258.73 अंक यानी 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 62,983.44 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 73.35 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 18,671.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। ASIANPAINT, ITC, TITAN, NESTLEIND, HINDUNILVR के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं ADANIPORTS, KOTAKBANK, HEROMOTOCO, HDFCLIFE, M&M के शेयर लाल रंग में यानी कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं। बाजार में हर सेक्टर में खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, ऑटो, मेटल और फार्मा सहित ज्यादातर इंडेक्स हरे निशान में हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 13 जुन 2023 कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।
खाद्य उत्पाद कंपनी पतंजलि फूड्स ने अगले पांच साल में 50,000 करोड़ रुपये का कारोबार और 5,000 करोड़ रुपये का परिचालन लाभ हासिल करने के लिए एक ग्रोथ योजना तैयार की है, जिसमें एफएमसीजी कारोबार की अहम भूमिका होगी. पतंजलि फूड्स लिमिटेड का नाम पहले रुचि सोया इंडस्ट्रीज था लेकिन सितंबर, 2019 में कर्ज समाधान प्रक्रिया के तहत पतंजलि समूह ने इसका अधिग्रहण कर लिया था।
महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी ने सोमवार को कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में उसके इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर दोगुने से अधिक होकर 36,816 इकाई रही. कंपनी की बिक्री वित्त वर्ष 2021-22 में 17,522 इकाई थी. कंपनी ने बीते वित्त वर्ष में अपना नया तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहन जोर ग्रैंड पेश किया था. इस वाहन के लिए एक साल के भीतर 23,000 से अधिक की बुकिंग मिलीं।
मार्केट रेगुलेटर सेबी ने एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चंद्रा और समूह की कंपनी जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (जेडईईएल) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी पुनीत गोयनका पर किसी भी लिस्टेड कंपनी में निदेशक या किसी प्रमुख प्रबंधकीय पद लेने की रोक लगा दी है. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सोमवार को चंद्रा और गोयनका पर यह कार्रवाई जेडईईएल के पैसे दूसरी जगह भेजने के मामले में दोषी पाए जाने के बाद की है।
टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की योजना वित्त वर्ष 2025-26 तक सालाना 300 करोड़ पौंड का निवेश करने की है. इसके साथ कंपनी का सालाना 3000 करोड़ पौंड के कारोबार का लक्ष्य है। जेएलआर लैंड रोवर ब्रांड के तहत रेंज रोवर, डिफेंडर और डिस्कवरी जैसी एसयूवी तथा जगुआर लग्जरी कारें बनाती है. कंपनी का राजस्व 2023-24 में 2800 करोड़ पौंड रहने का अनुमान है।
सिकोया कैपिटल ने सोमवार को फैशन ब्रांड गो फैशन में अपनी पूरी 10.18 फीसदी हिस्सेदारी खुले बाजार में 625 करोड़ रुपये में बेच दी. अमेरिकी कंपनी सिकोया ने सिकोया कैपिटल इंडिया इन्वेस्टमेंट्स-4 के जरिये गो फैशन इंडिया में अपनी हिस्सेदारी बेची. इस सौदे का मूल्य 624.72 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने 54,98,875 शेयरों को 1,136.10 के भाव पर खुले बाजार में बेचा।